बिलासपुर। रविवार 3 मार्च को अवकाश के दिन भी जिले के सभी बैंक खुले रहेंगे। महतारी वंदन योजना के अंतर्गत आधार सीडिंग का कार्य इस दिन होगा। कलेक्टर एवं  जिला दंडाधिकारी अवनीश शरण ने बैंक खोले जाने के आदेश जारी किए हैं। गौरतलब है कि बैंक खाते में आधार लिंक होने पर ही हितग्राहियों को योजना का रकम ट्रांसफर हो सकेगा। बड़ी संख्या में महिलाओं ने अभी तक आधार लिंक नहीं कराए हैं। उनकी सुविधा के लिए जिला प्रशासन ने अवकाश के दिन भी बैंक खोलने  को कहा है। महतारी वंदन योजना के तहत 29 फरवरी की स्थिति में 32 हजार के लगभग महिलाओं का आधार सीडिंग का कार्य बचा हुआ है। महिलाओं को बैंक पहुंचकर सीडिंग करा लेने को उन्होंने कहा है ताकि महतारी वंदन योजना के लाभ से वंचित न हो सकें। कलेक्टर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों को इसकी जानकारी महिलाओं को देकर बैंक भेजने का आग्रह किया है। बैंक पासबुक, आधार कार्ड और एक फोटो के साथ उन्हें आना होगा।

Previous articleBILASPUR AIRPORT: रक्षा मंत्रालय एयरपोर्ट के लिए जमीन बिना कीमत लिए लौटाए, समिति ने की केंद्र के व्यावसायिक नजरिए की आलोचना
Next articleविधायक ने बच्चों को दवा पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का किया शुभारंभ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here