बालोद। Be careful if there is lightning: जिले के बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम लिमोरा में एक किसाने अपने खेत में काम कर रहा था, तभी अचानक बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी। जिससे किसाने के जेब में रखा मोबाइल ब्लॉस्ट हो गया और किसान की मौके पर ही मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

Be careful if there is lightning: मृतक धरमू साहू अपने खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान आंधी तूफान के साथ जोरदार बारिश होने लगी। इसी बीच किसान खेत से अपने घर जाने के लिए निकला था, तभी अचानक अकाशीय बिजली गिर गई और किसान के जेब में रखा मोबाइल ब्लॉस्ट हो गया। घटना में धरमू की मौके पर ही मौत हो गई।

Be careful if there is lightning: वहीं एक अन्य घटना भी बालोद क्षेत्र की है। जहां सेमरकोना गांव का किसान सुकलाल 45 वर्ष बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे बैठा हुआ था। इसी बीच उसके उपर आसमानी बिजली गिर गई। घटना में किसान की मौके पर ही मौत हो गई। बहरहाल, दोनों ही मामले में मामले की जांच की जा रही है।

Previous articleNew instructions of Revenue Department: तहसीलदारों के बढ़े अधिकार , पटवारी रिकॉर्ड की त्रुटियां सुधार सकेंगे, पहले एसडीएम को था अधिकार
Next articleBackward class welfare commission soon: छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग का  गठन जल्द, अध्यक्ष सहित 7 सदस्यों की होगी नियुक्ति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here