बिलासपुर। Be careful with social media friendships: फेसबुक पर हुई दोस्ती का फायदा उठाकर पहले महिला से रूपए लेना और लौटाने के बहाने घर तक आ जाना। घर में अकेली पाकर उसके साथ दुष्कर्म और बदनाम करने का डर दिखाकर रुपए भी झटकना । आखिरकार महिला ने पुलिस में रिपोर्ट लिखाई और आरोपी जेल की सलाखों के पहुंच चुका है।
Be careful with social media friendships: पीड़िता का हवाला देते हुए पुलिस ने बताया कि किशुनगढ़ पंडरिया निवासी आरोपी रितेश चन्द्राकर से फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई। बातचीत के दौरान आरोपी ने बताया कि वह एम्स में काम करता है। और उसने बाद में शादी का प्रस्ताव भी दिया। एक दिन आरोपी ने बताया कि उसे कुछ रूपए की जरूरत है। उधार में 6000 रूपए ले लिए।
Be careful with social media friendships: फेसबुक फ्रेंड बनी महिला का पहले किया शारीरिक शोषण, बाद में बदनाम करने का डर दिखाकर लाख रुपए ऐंठ लिए, अब जेल की हवा कुछ दिनों बाद आरोपी ने बताया कि वह रूपए लौटाने बिलासपुर आ रहा है। इसके बाद आरोपी महिला के घर पहुंचा। अकेले रहने का फायदा उठाकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया। बाद में बदनाम करने की धमकी देता रहा। एसिड फेंकने और जान से मारनी की धमकी भी दी। पीड़िता ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि धीरे धीरे वह ब्लैकमेलिंग पर उतर आया और किस्तों में करीब 93000 से अधिक रूपए ठग लिए। जान का खतरा और आरोपी की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर लड़की ने पुलिस की मदद लेने का विचार किया और रिपोर्ट दर्ज कराई।
Be careful with social media friendships: फेसबुक फ्रेंड बनी महिला का पहले किया शारीरिक शोषण, बाद में बदनाम करने का डर दिखाकर लाख रुपए ऐंठ लिए, अब जेल की हवा अतिरिक्त पुलिस कप्तान उमेश कश्यप ने बताया कि पुलिस ने महिला की शिकायत पर धारा 376, 386 के तहत अपराध दर्ज किया गया और 12 घंटे के अंदर आरोपी को धर दबोचा गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह कई लडकियो के साथ इस प्रकार की घटना को अंजाम दे चुका है। आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है।

