रायपुर। नए साल का स्वागत भीगे हुए मौसम में करना पड़ सकता है । पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आने वाले एक दो दिनों में प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश हो सकती है। वही बदल छायें रहने से तापमान में बढ़ोत्तरी होगी और लोगों को ठंड से राहत मिलेगी।

प्रदेश भर में ताजा मौसम का हाल यह है कि कई इलाकों में एक बार शीतलहर की स्थिति  बनी हुई  है। कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है और लोग शाम होते ही घरों में दुबक रहे है। पारा गिरने से लोगों की आम दिनचर्या भी प्रभावित हुई है। 

प्रदेश में फिलहाल सबसे कम तापमान अंबिकापुर में 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इसी तरह रायपुर में 15.5, माना में 14.2 बिलासपुर में 13.6, पेंड्रा रोड में 10.6, अंबिकापुर में 8.2, जगदलपुर में 11.4, दुर्ग में 13.5 और राजनांदगांव में 11.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ हैं।

Previous articleछत्तीसगढ़ में कोरोना से एक बुजुर्ग की मौत, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
Next articleबीसीसीआई बिलासपुर में बनाएगा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, प्रस्ताव को मिली मंजूरी 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here