बेमेतरा। Bemetara Factory Blast:  जिले की बेरला तहसील के पिरदा गांव स्थित स्‍पेशल ब्‍लास्‍ट फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट के 72 घंटे बाद भी मामले में किसी भी जिम्मेदार पर FIR दर्ज नहीं की गई है। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्‍तीसगढ़ सरकार की कार्रवाई को लेकर सवाल उठाए हैं। पूर्व मंत्री भूपेश बघेल ने सरकार से पांच सवाल पूछते हुए हादसे के आरोपितों को बचाने का आरोप लगाया है।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक्‍स हैंडल पर सवालों को पोस्‍ट किया है। उन्‍होंने कहा, बेमेतरा ब्लास्ट: किसकी “गारंटी” और किसके “सुशासन” में गुनेहगारों को संरक्षण दिया जा रहा है? सत्ता के किस करीबी को बचाने का प्रयास?

जवाब तो देना होगा-

48 घंटे बाद भी घटना की अब तक FIR क्यों नहीं?

क्या प्रशासन ने फैक्ट्री प्रबंधन से पूछा है कि घटना वाले दिन कितने मजदूर वहां काम पर गए थे?

अब तक कितने मजदूर लापता हैं क्योंकि प्रशासन के 8 लोगों के दावे को तो ग्रामीण नकार रहे हैं।

क्षमता से अधिक रखी विस्फोटक सामग्री को क्यों निकाला जा रहा है? जाँच में विस्फोटक सामग्री की क्या मात्रा दर्ज की जाएगी?

प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को जो मुआवज़ा देने की घोषणा की है उसे तो लेने से ग्रामीणों ने इनकार कर दिया है। क्या प्रशासन मुआवजा बढ़ाएगा?

Bemetara Factory Blast: उन्होंने आगे लिखा इस दिल दहलाने वाली घटना में मृतकों के शरीर के चीथड़े उड़ गए हैं। शरीर के अंगों को पॉलीथिन में जमा करके DNA जाँच के लिए भेजा गया है।

लेकिन इतने भयावह हादसे के बाद अब तक FIR दर्ज नहीं हुई है। सवालों के जवाब तो देने होंगे..।

Previous articleBe prepared to face electric shocks: छत्तीसगढ़वासी बिजली का झटका झेलने रहें तैयार, सीएसपीडीसीएल ने  किया है दरों में 20 प्रतिशत वृद्धि का प्रस्ताव
Next articlepower cut problem: बिजली अधिकारियों को कलेक्टर की दो टूक, फोन रखें चालू,  लोगों की सुनें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here