कोरबा। Betting on T20 World Cup: कोरबा पुलिस ने टी20 वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच पर  सट्टा के एक बड़े मामले का भंडाफोड़ किया है। विभिन्न  बैंक खातों में 5 करोड़ का ट्रांजेक्शन कर चुके 6 सटोरियों को गिरफ्तार  किया गया है। इनमें पांच चांपा के रहने वाले हैं। 

Betting on T20 World Cup: पुलिस के मुताबिक जय प्रकाश सोनी पिता नथ्थुलाल सोनी 41 वर्ष गांधी चौक कोरबा के  बारे में प्रारंभिक सूचना मिली थी कि वज्ञप मोबाइल फोन के माध्यम से वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच पर  सट्टा खिला रहा है। उसके मोबाइल में कई बैंकों के खाते से पैसे का लेनदेन का पता  चला । साइबर सेल टीम द्वारा आरोपी जय प्रकाश सोनी के बैंक खातों का बारीकी से छानबीन की गई जिसमें आरोपी द्वारा अलग-अलग बैंक खातों में लगभग 5 करोड़ रुपए का ट्रांजैक्शन मिला। विस्तृत पूछताछ में ऑर्गनाइजेशनल इनपुट में पाया गया । उसके अन्य साथी चाम्पा में बैठकर कृष्णा बुक पैनल के माध्यम से सट्टा संचालित कर रहे थे। एक टीम ने चांपा में सटोरियों को लोकेट किया और न्यू शंकर नगर के किराये के मकान नं. 269 में रहकर सट्टा खेला रहे सभी 5 लोगों के पकड़ा गया, जो लैपटॉप एवं मोबाइल फोन से सेटअप तैयार कर ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे थे।

Betting on T20 World Cup: सटोरियों ने वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच के दौरान कृष्णा बुक LIVEBOOK1.COM तथा PEACHEXH.COM पैनल के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा का संचालन करना स्वीकार किया। इस तरह सभी 6 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लैपटॉप,  14 मोबाइल फोन , 2 मोटर सायकल, एक  स्कूटी  जब्त किया गया। सटोरियों से  बैंकों के चेक एवं 5 एटीएम कार्ड भी जब्त किए गए हैं। उनके  बैंकों के कुल 21 खातों को होल्ड  कराया गया है। इन बैंक खातों में लगभग 5 करोड से अधिक का लेनदेन होना पाया गया है। सटोरियों के विरूद्ध थाना बालको में अपराध 286/24 छ.ग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 07,08 एव 66 (सी) आई.टी. एक्ट का मामला  दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार  किए गए आरोपी

1 जय प्रकाश सोनी पिता नथ्थुलाल सोनी उम्र 41 वर्ष साकिन गाधी चौक कोरबा थाना कोतवाली कोरवा

2 प्रभात कुमार आदित्य पिता शिवप्रसाद आदित्य उम्र 24 वर्ष साकिन हनुमान मंदीर नया रिस्दा भदरापारा बालको जिला कोरबा

3 राकेश कुमार सोन पिता सेवक राम सोन उम्र 30 वर्ष साकिन पाडीमार भदरापारा थाना बालको जिला कोरबा

4 महेश बरेठ पिता जीवराखन बरेठ उम्र 22 वर्ष साकिन धुरकुट थाना जाजगीर जिला जांजगीर चांपा

5 सोमू सिंह पिता महेन्द्र सिंह उम्र 18 वर्ष साकिन नरियरा थाना मुलमुला जिला जाजगीर चांपा

6 मुकेश साण्डे पिता बाबुलाल साण्डे उम्र 35 वर्ष साकिन भदरापारा थाना बालको जिला कोरबा

इनकी रही कार्रवाई में भूमिका 

पुलिस टीम में शामिल नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रविंद्र कुमार मीना (भापुसे) , थाना बालको प्रभारी निरीक्षक अभिनवकांत सिंह, सउनि धनजय सिंह जाटवर, प्र.आर. राजनरायण सिंह, सायबर सेल से प्रभारी सउनि. अजय सोनवानी, प्र.आर. गुनाराम सिन्हा, चंद्रशेखर पांडे, राजेश कुमार, आर. प्रशांत सिंह, रवि चौबे, विरकेश्वर प्रताप सिंह, डेमन ओगरे, रितेश शर्मा आलोक टोप्पो, सुशील यादव, म.आर. रेनू टोप्पो की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Previous articleLand for airport:  हवाई सेवा जनसंघर्ष समिति की कलेक्टर से  अपील, एयरपोर्ट के लिए जमीन का सीमांकन बारिश से पहले कराएं
Next articleMurder in ACC cement factory : सीमेंट फैक्ट्री में HOD की हत्या, कोल हैंडलिंग प्लांट के इंचार्ज ने साथियों के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here