बिलासपुर। Bhainsajhar dam gates opened: बिलासपुर में पिछले पांच दिनों में करीब पांच इंच बारिश हो चुकी है, जो इस सीजन में औसत से 25% ज्यादा है। गुरुवार को एक ही दिन में 291.6 मिलीमीटर बारिश हुई। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Bhainsajhar dam gates opened: लगातार हो रही बरसात को देखते हुए भैंसाझार डैम से 63 क्यूसेक पानी छोड़ने के बाद अरपा नदी लबालब हो गई है, जिसके चलते जिला प्रशासन ने अरपा नदी के निचले इलाकों में  रहने वाले लोगों के लिए अलर्ट जारी किया है।

Bhainsajhar dam gates opened: जिले में एक सप्ताह से बारिश में तेजी आई है। पेंड्रा-गौरेला-मरवाही क्षेत्र से बारिश का पानी अरपा नदी में आने लगा है, जिसके कारण जल संसाधन विभाग ने  भैंसाझार डैम के चार गेट खोल दिए हैं। डैम से नदी में 63 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।

Previous articleJournalist assaulted: एसडीएम पर पत्रकार से मारपीट के आरोप से माहौल सरगर्म, एसपी के आश्वासन पर मामला हुआ शांत
Next articleBritish Elections: भारत को आजाद करने का प्रस्ताव रखने वाली ब्रिटेन की लेबर पार्टी जीत के करीब, स्टॉर्मर को भारी समर्थन, ऋषि सुनक पिछड़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here