रायपुर। राहुल गांधी को गुजरात की अदालत द्वारा वर्ष 2019 के ‘मोदी उपनाम’ मानहानि मामले में दो साल की सजा सुनाने के लोकसभा सदस्यता खत्म कर दिए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट किया है और कहा है कि यह उसे डराने की कोशिश है जो पूरे देश को कह रहा है कि डरो मत। दो वर्ष कैद की सजा सुनाए जाने की वजह से लोकसभा सचिवालय ने अब राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त कर दी।
उन्होंने ट्वीट कर कहा है कितानाशाह का सबसे बड़ा डर होता है कि उससे लोग डरना बंद न कर दें. आप उसे डराना चाहते हैं जो पूरे देश को कह रहा है “डरो मत” इंदिरा जी के साथ भी यही भूल की थी कुछ लोगों ने, बाकी फिर इतिहास है. यहीं मिलेंगे जनता की अदालत में. जनता होगी, जननेता होगा..नहीं होगा तो सिर्फ़ डर और तानाशाह.