रायपुर । भूपेश सरकार ने चुनावों से बारह जिलों के एसपी बदल दिए हैं। सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों की नई पदस्थापना के आदेश जारी किए।

सरगुजा एसपी भावना गुप्ता को बेमेतरा का एसपी बनाया गया है. भावना के पति राहुल देव मुंगेली के कलेक्टर हैं। उन्हें पड़ोसी जिले का एसपी बनाया गया है। भावना के स्थान पर सुनील शर्मा सरगुजा के एसपी बनाए गए हैं। सुकमा जिले में वे दो साल से पदस्थ थे। सुकमा के ही एएसपी एंटी नक्सल ऑपरेशन चव्हान किरण गंगाराम को पद्दोनत करएसपी पदस्थ किया गया है।
सरकार ने मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के कलेक्टर के बाद एसपी टीआर कोशिमा को हटा दिया है। मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के एसपी येदुवेल्ली अक्षय कुमार को कोंडागांव जिले का एसपी बनाया गया है। एंटी करप्शन ब्यूरो में पदस्थ गौरव रामप्रवेश राय को दंतेवाड़ा जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दंतेवाड़ा के एसपी सिद्धार्थ तिवारी को मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर का पदस्थ किया गया है। कांकेर जिले में एएसपी भानुप्रतापपुर जिम्मेदारी संभाल रहीं रत्ना सिंह मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी का एसपी की बनाया गया है।रत्ना सिंह 2019 बैच की आईपीएस हैं।

डॉ. लाल उमेद सिंह को बलरामपुर काएसपी बनाकर भेजा गया है। आई के एलेसेलाको सूरजपुर जिले का एसपी बनाया है. टीआर कोशिमा और रामकृष्ण साहू को बटालियन की जिम्मेदारी सौंप दी गई है।
देखिए आदेश –

Previous articleशिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए निशुल्क कोचिंग, अभ्यर्थी सीधे कर सकते हैं संपर्क
Next article9 Years of modi Govt: मोदी सरकार के 9 साल, 9 अहम फैसले जिसने देश-दुनिया को किया प्रभावित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here