सूरजपुर। Big fraud: एक- दो माह में रकम दोगुनी करने का झांसा  देकर तीन लोगों से 72 लाख से  की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी पिता-पुत्र को सूरजपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है । कुछ अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Big fraud: पुलिस के अनुसार स्थानीय केतका रोड निवासी विशाल गुप्ता ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसी  साल जून में अशफाक उल्ला द्वारा रकम 35 दिन में दोगुनी करने का झांसा देकर  उससे 10 लाख रूपये ठग लिए । यह रकम आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर कराया । इस रकम के एवज में अशफाक द्वारा 10 लाख रूपये का चेक दिया गया।  समय बीतने के बाद अशफाक से पैसे वापस मांगे तो वह टालमटोल करने लगा। रिपोर्ट पर  थाना सूरजपुर में  8 अक्टूबर 2024 को आरोपी अशफाक उल्ला, उसके पिता जरीफ उल्ला और जीजा के विरूद्व अपराध क्र. 558/24 धारा 420, 506, 34 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।

Big fraud: वहीं दूसरे मामले में मानपुर निवासी मोहम्मद अल्ताफ ने थाना सूरजपर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 15 मई24 से 23 मई.24 के बीच  अशफाक उल्लाह, जरीफ उल्लाह व अन्य 5 लोगों ने 52 दिनों में पैसा दोगुना करने के नाम पर 10 लाख रूपये का धोखाधड़ी की है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 650/24 धारा 420, 506, 34 भादसं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।

Big fraud: तीसरे मामले में मानपुर सूरजपुर निवासी फरहत नाज ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 20 फरवरी 2024 को ग्राम सोनपुर के अशफाक उल्लाह, जरिफ उल्लाह व उसके जीजा के द्वारा 60 दिनों में पैसे  दोगुना करने के नाम पर कुल 54 लाख रूपये का धोखाधड़ी की गई है। प्रार्थियां की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 651/24 धारा 420, 506, 34 भादसं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।

Big fraud: धोखाधड़ी के इन मामलों को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम गठित गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व सीएसपी एस.एस.पैंकरा के मार्गदर्शन में गठित पुलिस टीम के द्वारा नई तकनीक की मदद व प्राप्त  सूचना के आधार पर आरोपी अशफाक उल्ला व उसके पिता जरीफ उल्ला को पकड़ा गया। दोनों आरोपियों के द्वारा वारदात को अंजाम देना पाए जाने पर उक्त तीनों प्रकरणों में आरोपी अशफाक उल्ला पिता जरीफ उल्ला उम्र 23 वर्ष एवं जरीफ उल्ला अंसारी पिता अब्दुल रहीम उम्र 53 वर्ष ग्राम सानपुर, चौकी बसदेई को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी अशफाक उल्लाह को 5 दिनों का पुलिस रिमाण्ड लिया गया है और आगे की विवेचना की जा रही है। आरोपी के विरूद्ध थाना अम्बिकापुर में भी अपराध पंजीबद्ध होने पर आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी अम्बिकापुर पुलिस को दी जा रही है।

Previous articleCGPSC 2023 : रविशंकर वर्मा ने सीजीपीएससी में किया टॉप, गांव में की स्कूली पढ़ाई
Next articleClash to remove encroachment: सड़क पर रखी सीमेंट शीट्स पर तहसीलदार ने बुलडोजर चलवा दिया, व्यवसायी ने जड़ा थप्पड़ , गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here