नई दिल्ली/रायपुर। Big news दिल्ली से इस वक्त छत्तीसगढ़ के महादेव सट्टा ऐप से जुड़ी बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। महादेव सट्टा ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर के करीबी नीतीश दीवान को दिल्ली एयरपोर्ट में गिरफ्तार कर लिया गया है। नीतीश दीवान को उस वक्त गिरफ्तार किया किया जब वो दुबई जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचा था।

Big news:  नीतीश दीवान के खिलाफ एफओसी जारी की गई और जैसे ही वह दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचे, उन्हें हवाई अड्डे के अधिकारियों ने पकड़ लिया। इसकी जानकारी मिलने के बाद ईडी की टीम रात में ही रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो गई थी। 

Big news : ईडी की टीम सोमवार को उसे रायपुर स्थित कार्यालय लेकर पहुंची है। जहां उससे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि पूछताछ में नीतीश ने कई बड़े नेताओं के नामों का खुलासा किया। बता दें कि भिलाई के वैशाली नगर निवासी नीतीश दीवान सट्टा किंग सौरभ चंद्राकर के दुबई स्थित महादेव ऐप की व्यावसायिक आय के प्रभारी था।

Big news : बताया जा रहा है कि नीतीश दीवान ने ही आईफा अवॉर्ड्स में फिल्म इंडस्ट्री के बड़े नामों को अवॉर्ड दिए थे। दोनों भाई महादेव ऐप के संचालक सौरभ चंद्राकर के काफी करीबी हैं। नीतीश सौरभ चंद्राकर की कोर कमेटी का मेंबर होने के साथ सोफा भी पैनल का नेतृत्व भी करता था।

Previous articleकांकेर में नक्सलियों का मतदान दल पर हमला, आईईडी विस्फोट में दो कर्मचारी और सुरक्षा बल का जवान घायल
Next articleदेश में पहली बार थर्ड जेंडर के लिए रेनबो मतदान केंद्र,  पखांजुर के इस केन्द्र में हुआ भव्य स्वागत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here