हैदराबाद फ्लाइट मंजूर होने के बाद भी फिलहाल नहीं उड़ेगी 

समिति ने राज्य सरकार से अन्य एयरलाइन कंपनियों को आमंत्रित करने कहा 

बिलासपुर। Bilasa airport: बिलासपुर से जगदलपुर होकर हैदराबाद तक प्रस्तावित एलाइंस एयर की उड़ान विंटर शेड्यूल में शामिल नहीं की गई है अर्थात वह फिलहाल नहीं चलेगी। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के द्वारा इस संबंध में एलाइंस एयर से की गई बातचीत के आधार पर यह बात सामने आई है कि कंपनी के पास फिलहाल विमान उपलब्ध नहीं है जिससे यह उड़ान संचालित हो सके।

Bilasa airport: कंपनी के हैदराबाद बेस में केवल एक विमान है और वह पहले से ही दक्षिण भारत के शहरों को अपनी सेवा दे रहा है। इसे देखते हुए यह साफ दिखता है कि या तो कंपनी दिल्ली या अन्य बेस से एयरक्राफ्ट हैदराबाद भेजें या फिर यह उड़ान नहीं चल सकेगी। गौरतलब है कि हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने पहले ही बिलासपुर से जलगांव होकर मुंबई के लिए प्रस्तावित एलाइंस एयर उड़ान पर यह बात बता दी थी कि विमान की उपलब्धता इस उड़ान के लिए बड़ी समस्या है। परंतु बिलासपुर जगदलपुर हैदराबाद जिसे चालू करने के बारे में लगभग सारी सहमति हो चुकी थी उसका भी ना चलना बिलासपुर के लिए बहुत ही निराशाजनक खबर है। 

Bilasa airport: बिलासपुर से हैदराबाद न केवल चिकित्सा कार्य के लिए लोग जाते हैं बल्कि पूरे दक्षिण भारत जाने के लिए हैदराबाद एयरपोर्ट सबसे सुविधाजनक स्थल है। हैदराबाद से ही पूरे दुनिया में अंतरराष्ट्रीय उड़ाने भी होती है ऐसे में बिलासपुर से हैदराबाद की कनेक्टिविटी बहुत उपयोगी साबित होने वाली थी। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने एक बार फिर राज्य सरकार से यह मांग की है कि वह बिलासपुर में हवाई सुविधा के विकास को केवल अलायंस एयर के भरोसे ना छोड़े बल्कि ओपन टेंडर के माध्यम से अन्य एयरलाइंस को भी आमंत्रित करें । गौरतलब है कि कंपनी के पास केवल 23 विमान है और उसमें से भी दो मेंटेनेंस में गए हुए हैं केवल 21 विमान के सहारे एलाइंस एयर पूरे देश में उड़ने संचालित कर रही है जबकि इंडिगो के पास ही 45 और स्पाइसजेट के पास 25 विमान है। इसके अलावा अन्य कंपनियां भी हैं जिनके पास बिलासपुर एयरपोर्ट में उतर सकने वाले विमान है। इन सभी को आमंत्रित करने से बिलासपुर को बेहतर सुविधा मिल सकेगी।

Previous articleIAS officers get new charge: आधा दर्जन आईएएस अफसरों के प्रभार बदले, कुछ को अतिरिक्त प्रभार
Next articleMourning in the joy of festivals: त्यौहारों की खुशी के बीच मातम, छुई लेने गए दो ग्रामीणों की खदान धसकने से मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here