• हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति ने शीघ्र डामरीकरण की उठाई मांग
बिलासपुर। Bilasa airport: हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने बिलासपुर एयरपोर्ट के रनवे की शीघ्र डामरीकरण की मांग उठाई है। वर्ष 2021 में चालू हुए रनवे को 3 साल हो गए हैं । इस वर्ष की भारी बारिश से रनवे के ऊपर की सतह से पपड़ी उखड़ने लगी है।
Bilasa airport: पायलटों ने भी रनवे के डामरीकरण की जरूरत बताई है । समिति के सदस्य ने बिलासपुर एयरपोर्ट की सुविधाओं के बारे में उनसे फीडबैक मांगा था। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति में बताया कि डामरीकरण वाला रनवे बहुत सारे एयरपोर्ट पर है और आजकल यही उपयोग किया जा रहा है परंतु नियत अंतराल के बाद इसके सतह पर डामरीकरण किया जाता है । बिलासपुर एयरपोर्ट में लगभग 3:30 साल पूर्व यह कार्य किया गया था। रनवे का जल्द डामरीकरण नहीं किया गया तो विमान संचालन में बाधा पड़ सकती है।
Bilasa airport: समिति ने कहा हम विंटर शेड्यूल से मुंबई और हैदराबाद की नई उड़ानों की उम्मीद कर रहे हैं। यदि ये उड़ाने शुरू हो जाती हैं तो दिन में 3 से 4 उड़ानें बिलासपुर एयरपोर्ट पर होंगी। ऐसे में रनवे का दुरुस्त होना बहुत आवश्यक है। समिति ने कहा कि रनवे के साथ-साथ अप्रोन के भी मेंटेनेंस की जरूरत आ गई है । यहां विमान आकर खड़े होते हैं तथा इन्हें भी मानक स्तर पर होना चाहिए। समिति ने कहा कि रनवे का डामरीकरण परबहुत बड़ा खर्च नहीं है और इस कार्य को तुरंत किए जाने की आवश्यकता है। इसके लिए फंड की व्यवस्था तत्काल की जानी चाहिए।
Bilasa airport: समिति का महा धरना जारी रहा। धरने में मोहन जायसवाल, रवि बनर्जी, शेख अल्फाज, गोपी राव, केशव गोरख, अनिल गुलहरे, विजय वर्मा, बद्री यादव, मनोज तिवारी, चंद्र प्रकाश जायसवाल, समीर अहमद संतोष पीपलवा, नरेश यादव, शैलेश शर्मा ,दीपक कश्यप, अनुराग पांडे, प्रतीक तिवारी अखिल अली और सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे।