• छोटे रनवे के कारण बिलासपुर के यात्रियों को नुकसान
बिलासपुर। Bilasapur airport: हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने बिलासा बाई केवट एयरपोर्ट के पूर्व पश्चिम रनवे (6-24) को रिपेयर कर फ्लाइट उतरने लायक बनाने की मांग की है। समिति ने यह मांग एलाइंस एयर के उसे फैसले को देखते हुए की है जिसमें गर्मी आते ही कंपनी ने 72 की जगह 60 यात्रियों को ही लेकर उड़ान भरने का निर्णय लिया है। आगे यह मई जून के महीने में 50 भी हो सकता है।
Bilasapur airport: गौरतलब है कि बिलासपुर एयरपोर्ट का रनवे 1500 मीटर लंबा है और जैसे ही तापमान 40 डिग्री के ऊपर पहुंचता है विमान को टेक ऑफ करने के लिए यह रनवे छोटा पड़ने लगता है क्योंकि उसे समय अधिक लंबी दूरी तक प्रेशर बनाने के बाद ही विमान फुल लोड में टेक ऑफ कर पाता है। 72 की जगह 60 यात्रियों की सीमा निर्धारित करने का सीधा मतलब किराए में वृद्धि और सुविधा में कमी है। जब तक 4-सी एयरपोर्ट और 2200 मीटर लंबा रनवे तैयार नहीं हो जाता तब तक यह समस्या झेलनी पड़ेगी।
Bilasapur airport: इस स्थिति से निपटने के लिए हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने वर्तमान रनवे जो उत्तर दक्षिण(17-35) है के अलावा पुरानी रनवे जो पूर्व से पश्चिम (6-24) को रिपेयर करने की मांग की है। यह रनवे लगभग 1800 मीटर लंबा है परंतु इसमें आगे विस्तार की जगह न होने के कारण बिलासा बाई केवट एयरपोर्ट पर उत्तर से दक्षिण नए रनवे बनाया गया। आगे इसी रनवे को सेना के कब्जे वाली भूमि मिलने पर 2885 मीटर तक बढ़ाया जा सकता है।
Bilasapur airport: हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने कहा कि वर्तमान में पूर्व पश्चिम रनवे (6-24) को रिपेयर करने से गर्मी के समय में भी फुल लोड के साथ एटीआर 72 विमान उड़ सकेगा। और इससे यात्रियों को लाभ होगा। इसके अलावा भी जब 4सी एयरपोर्ट के तहत रनवे विस्तार शुरू होगा तब रनवे चौड़ाई 30 मीटर से बढ़ा कर 45 मीटर की जानी है। अर्थात यदि वैकल्पिक रनवे तैयार नहीं किया गया तो कम से कम 6 माह एयरपोर्ट पर फ्लाइट बंद हो जाएगी। इस स्थिति को देखते हुए वैकल्पिक रनवे की व्यवस्था करना व्यापक जन हित में है।
Bilasapur airport: हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का महा धरना आज भी जारी रहा। इसमें पूर्व महापौर रामशरण यादव, मनोज श्रीवास, रवि बनर्जी, राकेश शर्मा, मनोज तिवारी, शाहबाज अली, आशुतोष शर्मा, संतोष पीपलवा, पंकज सिंह ठाकुर, पवन पांडे, प्रकाश बहरानी, केशव गोरख, विजय केशवानी, दीपक कश्यप, अशोक भंडारी, रमाशंकर बघेल, अमर बजाज, विजय वर्मा, चंद्र प्रकाश जायसवाल, जसबीर सिंह चावला, पारस राम केवट, प्रतीक तिवारी, अभिषेक चौबे, मोहसिन अली और सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे।

