• हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने उठाए सवाल 

बिलासपुर। Bilaspur airport: हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने सवाल उठाया है कि केंद्र सरकार अयोध्या एयरपोर्ट के पास सेना के शूटिंग रेंज की 1300 एकड़ जमीन वापस लेकर निजी लोगों को दे सकती है तो  बिलासपुर में सेना की खाली और बेकार पड़ी जमीन एयरपोर्ट के विकास के लिए क्यों नहीं दी जा सकती ?

Bilaspur airport: हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने बताया कि अयोध्या एयरपोर्ट जो कि अब इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन चुका है, उसके पास स्थित 1300 एकड़ सेना के शूटिंग रेंज की जमीन उद्योग समूह अदानी, बाबा रामदेव और पंडित रविशंकर के संस्थानों को दी गई है। इसके लिए केंद्र सरकार ने बाकायदा आर्मी की शूटिंग रेंज से जमीन वापस ली है।

Bilaspur airport: समिति ने सवाल उठाया कि यदि सेना की जमीन उद्योग समूह और निजी संस्थाओं को दी जा सकती है तो फिर बिलासपुर एयरपोर्ट के विकास के लिए आवश्यक जमीन देने में यह भेदभाव क्यों बरता जा रहा है। गौरतलब है कि 2011 में अधिग्रहित 1012 एकड़ जमीन पर सेना ने अपना ट्रेनिंग सेंटर और बड़ा एयरपोर्ट बनाने का प्रस्ताव रद्द कर दिया है और यह जमीन गत 10 साल से अधिक समय से खाली पड़ी है। अयोध्या की जमीन तो बाकायदा एक शूटिंग रेंज का हिस्सा थी।

Bilaspur airport: समिति ने बताया कि राज्य सरकार ने बाकायदा 90 करोड़ रुपए भी जमा कर दिए थे फिर भी सेना ने अपने कदम पीछे खींच लिए। समिति ने कहा कि इस विवरण के बाद एक आम आदमी केवल इस नतीजे पर पहुंच सकता है कि केंद्र सरकार का रुझान बिलासा बाई केवट एयरपोर्ट के विकास के लिए नहीं है और भगवान राम की भक्ति के नाम पर सत्ता में आए हुए लोग भगवान राम को सरयू नदी पार कराने वाले केवट समाज के नाम पर बने इस एयरपोर्ट के साथ भेदभाव कर रही है। 

Bilaspur airport: हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का महा धरना आज भी जारी रहा। धरने में महापौर श्री राम शरण यादव के अलावा आगमन के कम से बद्री यादव,  रवि बनर्जी,  अनिल गुलहरे,  मोहसिन अली,  राघवेंद्र सिंह, संतोष पीपलवा,  विजय वर्मा,  महेश दुबे,  देवेंद्र सिंह ठाकुर,  टाटा,  अभय नारायण राय,  चित्रकांत श्रीवास,  रणजीत सिंह खनूजा,  रमाशंकर बघेल,  राकेश शर्मा,  चंद्र प्रकाश जायसवाल,  मजहर खान, आशुतोष शर्मा, अखिल अली और सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे।

Previous articleCG IAS Transfer: दो जिलों के कलेक्टर बदले, तीन आईएएस अफसरों की नई पदस्थापना के आदेश 
Next articleCM Arvind Kejriwal: अरविंद  केजरीवाल दो दिनों में देंगे इस्तीफा, कहा -मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here