छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स सहित प्रमुख व्यापारी संगठनो ने बिलासपुर बंद को दिया समर्थन
बिलासपुर । हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति ने 7 अप्रैल के बिलासपुर बंद को सफल बनाने के लिए आज भी अपना जनसम्पर्क अभियान जारी रखा। इसके तहत समिति के प्रतिनिधिमंडल ने आज गोल बाजार, सदर बाजार, तेलीपारा, सरकंडा, शनिचरी बाजार, बृहस्पति बाजार, मुंगेली नका, उसलापुर के व्यापारियों से मुलाकात कर उनसे 7 अप्रैल के बिलासपुर बंद के लिए समर्थन हासिल किया। समिति ने व्यापारी संघों के पदाधिकारियों से संपर्क कर बिलासपुर बंद के निर्णय का औचित्य प्रतिपादित किया।
इसके साथ ही महत्वपूर्ण घटना क्रम में आज समिति के प्रतिनिधिमंडल ने छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स की बिलासपुर जिला इकाई से भी मुलाकात कर उनका समर्थन हासिल किया। इससे बिलासपुर को स्व- स्फूर्त बंद होने का मार्ग प्रशस्त हो गया। गौरतलब है कि अलायंस एयर कंपनी ने बिना किसी कारण के बिलासपुर भोपाल और अब बिलासपुर इंदौर उड़ान बंद कर दी है। यह देखते हुए की अलायंस एयर एक सरकारी कंपनी है और केंद्र सरकार के योजना ही नए शहरों को हवाई सुविधा देना है परन्तु अलायंस एयर उसमें पलीता लगा रही है। बिलासपुर भोपाल फ्लाइट उड़ान योजना के तहत संचालित थी, जिसे एक साल बंद नहीं किया जा सकता था परन्तु उसे केवल 5 महीने में बंद किया गया। इसके अलावा दिल्ली का यात्रा किराया भी मनमाना तरीके से बढ़ाया जा रहा है, जिसके कारण इन उड़ानों में भी यात्रियों की कमी हो रही है। कुल मिलकर बिलासपुर एयरपोर्ट को असफल करने की साज़िश चल रही है और इसके विरोध में बिलासपुर बंद करना आवश्यक है।
महापौर और पार्षदों ने भी बंद
को सफल बनाने की अपील की
बैठक में महापौर रामशरण यादव और सभापति शेख नजीरुद्दीन ने बिलासपुर में हवाई सुविधा के महत्त्व को प्रतिपादित किया और सभी को दलगत राजनीति से उठ कर बंद को सफल बनाने की अपील की।
हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल में विजय वर्मा, महेश दुबे टाटा, देवेंद्र सिंह ठाकुर मनोज तिवारी अमर बजाज, बद्री यादव, मनोज श्रीवास, केशव गोरख, समीर अहमद, दीपक कश्यप, संतोष, अनिल गुलहरे, कमल सिंह ठाकुर, महेंद्र गंगोत्री, संजय पिल्लै, विकास जैस्वाल और सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे।