बिलासपुर । Bilaspur crime: मां छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मां के साथ अवैध संबंध के शक में बेटे ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अधेड़ पर पहले रॉड से हमला किया, जिसके बाद पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी। फिर साक्ष्य मिटाने के लिए शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। दो साल पहले हुए इस ब्लांइडर मर्डर केस का अब खुलासा किया है, जिसमें महिला के बेटे और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया गया है। घटना तोरवा थाना क्षेत्र की है
Bilaspur crime: मां दोमुहानी गांव के लोगों ने साल 2023 में रेलवे ट्रैक पर शव पड़ा देखा। पहले उन्हें लगा कि युवक ने ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या की होगी। या फिर ट्रेन की चपेट में आने से यह हादसा हुआ होगा। फिर उनका ध्यान आया कि जिस ट्रैक पर लाश पड़ी है। उसमें ट्रेन का तो आना-जाना भी शुरू नहीं हुआ है। क्योंकि ट्रैक अभी पूरी तरह से बना नहीं है। लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। युवक की उम्र 35 से 40 साल के बीच बताई जा रही है। युवक पीले रंग का टी शर्ट व ब्लैक कलर का पेंट पहना हुआ था।
Bilaspur crime: मां तत्कालीन थाना प्रभारी कमला पुसाम इस मामले की जांच के लिए अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची थी। इस दौरान लोगों से पूछताछ के बाद पता चला कि यह हादसा या आत्महत्या नहीं है। बल्कि, युवक को मारकर यहां लाकर फेंका गया है। पुलिस ने शव का परीक्षण किया, तब पता चला कि उसके सिर सहित अन्य हिस्सों में गंभीर चोंट के निशान थे। वहीं, पैर में रस्सी भी लिपटी हुई थी।
Bilaspur crime: मां बाद में सीएसपी अक्षय साबद्रा और थाना प्रभारी अभय सिंह व टीम ने जांच को आगे बढ़ाया। इस दौरान मृतक की पहचान हेमू नगर के आवासपारा निवासी विनोद दास के रूप में की। इस दौरान उन्होंने कई अहम साक्ष्य जुटाए। जांच में पता चला कि इमलीपारा की रहने वाली महिला से संबंध था। इसी आधार पर पुलिस जांच कर संदेहियों की जानकारी जुटाकर पूछताछ कर रही थी।
Bilaspur crime: मां पुलिस की जांच में यह भी पता चला कि वारदात के दिन मृतक को हेमूनगर में देखा गया था। इसी आधार पर पुलिस ने महिला से पूछताछ की गई। शुरूआत में महिला गोलमोल जवाब देती रही। लेकिन, पुलिस की सख्ती के बाद उसने सच बयां कर दिया। महिला ने बताया कि विनोद दास उससे मिलने आया था। तब लालखदान के परियापारा में रहने वाले उसके बेटे कृष्णा पासी (24) पिता स्व. कमलेश पासी अपने दोस्त मनोज पाल उर्फ धन्ना (21) पिता शिवपाल के साथ उसके घर हेमूनगर आया था, जहां उन्होंने दोनों को साथ देख लिया, जिस पर कृष्णा और उसके दोस्त मनोज मिलकर विनोद को पिटते हुए लालखदान ले गए।
Bilaspur crime: मां इधर, दोनों युवकों का नाम सामने आते ही पुलिस की टीम ने उनकी तलाश शुरू कर दी। जिसके बाद उन्हें पकड़कर सख्ती से पूछताछ की गई। कृष्णा पासी ने बताया कि मां के साथ घर में विनोद को अकेले देखकर अवैध संबंध का शक हुआ, जिस पर उसने विनोद की जमकर पिटाई की। फिर उसे मनोज के साथ बाइक पर बैठाकर लालखदान ले गया, जहां हाथ-मुक्का और लोहे के राड से बेहोश होते तक मारा। फिर रात में दोनों ने अपने दोस्त मोहन के साथ गमछा से हाथ को बांधकर बाइक पर दोमुहानी ले गए, जहां रेलवे ट्रैक पर उसे छोड़ दिया। इस दौरान विनोद के होश में आने पर पत्थर से उसका सिर कुचलकर तीनों भाग निकले। दोनों युवकों के अपराध कबूल करने पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, एक अन्य आरोपी मोहन फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।










