बिलासपुर। Bilaspur in top 5 Smart Cities: नई दिल्ली में स्मार्ट सिटी के सीईओ कांफ्रेंस में बिलासपुर स्मार्ट सिटी को डेटा, तकनीक और कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के बेहतर उपयोग करने के मामले में देश भर के टॉप 5 शहरों में स्थान दिया गया है। वहीं टीम मैनेजमेंट और अन्तर्विभागीय समन्वय में 95 प्रतिशत अंकों के साथ बिलासपुर पूरे देश में अव्वल नंबर पर है।
Bilaspur in top 5 Smart Cities: रायपुर 85 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में दूसरे नंबर पर है। नई दिल्ली में सीईओ कांफ्रेंस में मूल्यांकन के परिणाम घोषित किए गए, जिसमें बिलासपुर को रैंकिंग प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्मार्टसिटी के जीएम आईटी वाय. श्रीनिवास भी मौजूद रहे।
Bilaspur in top 5 Smart Cities: देश के टॉप पांच शहरों में पहले नंबर पर कर्नाटक का बेलगाम स्मार्ट सिटी, दूसरे नंबर पर चंडीगढ़, तीसरे नंबर पर कर्नाटक की तुमकुरु स्मार्ट सिटी, चौथे नंबर पर बेंगलुरु स्मार्ट सिटी और पांचवें स्थान पर बिलासपुर स्मार्ट सिटी शामिल हैं।

