बिलासपुर। बिपरजॉय चक्रवात के कारण छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली तीन ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। यह गाड़िया 14 से 17 जून तक रद्द रहेंगी। इसको लेकर रेलवे ने अलर्ट जारी किया है। दरअसल, मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार पूर्वी मध्य अरब सागर के ऊपर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय बढ़ रहा है। यह चक्रवात गुजरात की ओर तेजी से आ रहा है। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, तूफान बुधवार या गुरुवार को गुजरात के तट से टकरा सकता है। इसका प्रभाव छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली तीन ट्रेनों पर पड़ेगा।

रेलवे ने इनमें से एक ट्रेन 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस को 14 और 15 जून को रद्द कर दिया है। 16 और 17 जून को भी नहीं चलेगी। इसी तरह 12950 संतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस को अहमदाबाद स्टेशन में शॉर्ट टर्मिनेट कर दी गई। यह ट्रेन बिलासपुर रेलवे स्टेशन में भी रद्द रहेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 22906 शालीमार-ओखा एक्सप्रेस भी 13 जून को सुंदरनगर स्टेशन में शॉर्ट टर्मिनेट हो जाएगी। हालांकि यह ट्रेन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन से नहीं गुजरती, लेकिन उस क्षेत्र के यात्रियों को इसकी वजह से परेशानी होगी। इसी तरह बिलासपुर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस 13 जून को अहमदाबाद स्टेशन से प्रारंभ होगी। ट्रेन नंबर 12940 पोरबंदर-संतरागाछी एक्सप्रेस 16 जून को अहमदाबाद रेलवे स्टेशन से शुरू होगी। बता दें कि, तूफान के कारण सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र प्रभावित होने की आशंका है। इसे देखते हुए भारतीय रेलवे सुरक्षा सुनिश्चित और चक्रवात के प्रभाव को कम करने लिए अलग-अलग तरह के उपाय किए हैं। संवेदनशील वर्गों में भावनगर, महुवा, वेरावल से पोरबंदर क्षेत्र, ओखा से एचएपीए और गांधीधाम क्षेत्र शामिल हैं।

Previous articlePM ModI US Visit : पीएम मोदी के अमेरिका पहुंचने से पहले न्यू जर्सी के रेस्तरां में लॉन्च हुई मोदी थाली,देखें थाली में कौन कौन से डिश
Next articleRBI के उपायों का असर, महंगाई दर में .50 प्रतिशत की कमी, खाने – पीने की चीजें होने लगीं सस्ती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here