धमतरी। Birth of 4 children at once: यहां की एक महिला ने एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया है। बताया जा रहा है कि पहले महिला को 2 बार गर्भपात हो चुका था। चार साल बाद जब गर्भवती हुई तो एक साथ 4 बच्चों  को उसने जन्म दिया । महिला और सभी बच्चे स्वस्थ हैं।


Birth of 4 children at once:  कौहाबाहरा गांव में रहने वाली एक महिला ने धमतरी के नर्सिंग होम में एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया। इनमें से 3 बेटियां है और 1 बेटा है। जानकारी के मुताबिक बच्चों का जन्म गर्भ के सातवें महीने में ही हो गया। चारों बच्चों को आईसीयू में रखा गया है। पैदा हुए बच्चों में एक का वजन 1.5 किलो ग्राम, दूसरे बच्चे का वजन 1.3 किलोग्राम, तीसरे बच्चे का वजन 1.1 किलोग्राम व चौथे बच्चे का वजन 900 ग्राम है।


Birth of 4 children at once: बच्चों के पिता नंदेश्वर नेताम ने बताया कि उनकी शादी चार साल पहले हुई थी। पहले दो बार उसकी पत्नी लक्ष्मी नेताम का गर्भपात हो गया था। अब जब चार साल बाद गर्भवती हुई तो उन्होंने डॉक्टर से दिखाया। इस दौरान 5वें महीने में ही उन्हें सोनोग्राफी के दौरान डॉक्टर ने 4 बच्चे गर्भ में होने की बात बताई। यह सुनकर हैरू भी हुई, लेकिन खुशी भी थी। नंदेश्वर पेशे से कृषि व मजदूरी करते है। जबकि लक्ष्मी सिलाई का काम करती है।


Birth of 4 children at once: महिला के परिवार के लोगों को सब कुछ पहले से पता था इसलिए लक्ष्मी का ध्यान रखा जा रहा था। सातवें महीने में लक्ष्मी की हालत खराब हो रही थी। शिशुओं को भी संभवतः गर्भ में मुश्किल हो रही थी। महिला की हालत देखते हुए डाक्टरों ने आपरेशन करने का फैसला किया और चारों बच्चों का सुरक्षित प्रसव कराया ।

Previous articleNitin Gadkari in a hydrogen car: हाइड्रोजन कार से संसद पहुंचे नितिन गडकरी, कहा -खुलेंगे भारत की तरक्की के रास्ते
Next articleAtal Bihari Vajpayee university: अटल विश्वविद्यालय ने डिजिलॉकर पोर्टल में 15 लाख से अधिक अंकसूचियों अपलोड कर बनाया रिकॉर्ड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here