कांग्रेस ने की निंदा, कहा – मर्यादा भूल चुके भाजपाई

अखिलेश नामदेव

गौरेला पेंड्रा मरवाही । छत्तीसगढ़ भाजपा किसान मोर्चा के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में आयोजित किसान जनाक्रोश यात्रा मे प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष पवन साहू ने संबोधन के दौरान अपना आपा खो दिया और अपने भाषण के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी एवं उनकी बहन प्रियंका गांधी को बंटी बबली कह दिया। इस बयान पर छत्तीसगढ़ में एक बार फिर भाजपा नेता कांग्रेसी नेताओं के निशाने पर आ गए हैं। कांग्रेस ने इसकी कड़ी निन्दा की है । कांग्रेस कार्यकर्ता थाने पहुंच गए और एफआईआर दर्ज करने की मांग की।

इसी साल नवंबर -दिसम्बर माह में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं , जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जुबानी हमले शुरू कर दिए है।। आज गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में भाजपा की किसान जनाक्रोश रैली एवं सभा का आयोजन किया गया था। आम सभा में प्रदेश के किसान मोर्चा के अध्यक्ष पवन साहू मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए । उन्होंने कांग्रेस सरकार पर न सिर्फ हमला किया बल्कि इस दौरान उनकी जुबान भी फिसली तथा प्रदेश की कांग्रेस सरकार को पागलों की सरकार कहते हुए राहुल गांधी को बंटी और प्रियंका गांधी को बबली तक कह दिया। आम सभा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव भी मंच पर मौजूद थे। भाजपा के लोग हंस रहे थे और तालियां बजा रहे थे। पवन साहू ने राहुल गांधी पर व्यक्तिगत टिप्पणी करते हुए दाढ़ी बढ़ाए पागलों की तरह घूमने वाला बंटी कह दिया। उन्होंने प्रियंका गांधी को बबली कहते हुए ही नहीं रूके, यह भी कह दिया कि उन्हें छत्तीसगढ़ की संस्कृति का ज्ञान नहीं है।

भाजपा नेता के इस बयान पर कांग्रेस की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है । कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता थाने पहुंच गए और इस बयान के लिए पवन साहू के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। इस आशय का एक शिकायत पत्र भी पुलिस को सौंपा।

कांग्रेस नेताओं ने पार दी चाटुकारिता की पराकाष्ठा – साव

किसान जनाक्रोश यात्रा में प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला किया और भूपेश सरकार को निकम्मी और किसान को ठगने वाली सरकार कहा । कांग्रेस के महाधिवेशन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इस अधिवेशन में कांग्रेस ने अपने नेताओं के प्रति चाटुकारिता की पराकाष्ठा देखने को मिली ,जहां कांग्रेस नेताओं ने अपने महासचिव प्रियंका गांधी के लिए डेढ़ किलोमीटर लंबी फूलों की चादर बिछादी। कांग्रेस किस तरह का छत्तीसगढ़ गढ़ रही है?कांग्रेस की भूपेश सरकार ने सभी वर्गों के साथ धोखा किया है।

मर्यादा भूल चुके भाजपाई
भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू के बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए युवा आयोग के सदस्य उत्तम वासुदेव ने कहा कि मैं किसान मोर्चा सहित प्रदेश देशभर के बीजेपी नेताओं को बताना चाहता हूं कि, कांग्रेस पार्टी से उन्हें सीख लेने की जरूरत है । यह अनपढ़ों की पार्टी नहीं है। कांग्रेस पार्टी तपस्वियों की पार्टी रही है । यह महात्मा बुद्ध ,महावीर स्वामी ,महात्मा गांधी को पूजने वाली पार्टी है। जो पार्टी भगवान राम की नहीं हुई , वह व्यक्ति का क्या सम्मान करेगी।दूसरे दलों पर टिप्पणी करने वाले जो धर्म संस्कृति के खिलाफ जहर घोल रहे हैं ,ऐसे लोग मर्यादा क्या समझेंगे। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पर की गई टिप्पणी की मैं घोर निंदा करता हूं।




Previous articleपीएम मोदी ने जारी की किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त, 8 करोड़ किसानों के खातों में 16,800 करोड़ रुपए
Next articleछत्तीसगढ़ विधानसभा का सत्र कल से, 6 मार्च को पेश हो सकता है राज्य का बजट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here