रायपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अनुशासन समिति की अनुशंसा पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने बीजेपी से निलंबित, निष्कासित 43 नेताओं, कार्यकर्ताओं का निलंबन, निष्कासन समाप्त कर दिया है।

इनमें 2018 से लेकर अभी तक के नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायतों में निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ने के कारण पार्टी ने जिनपर कार्रवाई की थी, उन्हें अब पार्टी में वापस ले लिया गया है।

भाजपा प्रदेश अनुशासन समिति की अनुशंसा पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने ऐसे नेताओं, कार्यकर्ताओं का निलंबन, निष्कासन समाप्त कर दिया है. इसमें बिलासपुर सहित गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला के भी कार्यकर्ताओं का निष्कासन समाप्त हुआ है।

बिलासपुर से नगर निगम का चुनाव लड़ने वाले संगीता कुशवाहा, भृगु अवस्थी, विवेक सोनी, मुस्कान, स्पानी, चयन राठौर, राममोहन सोनी, लक्ष्मी यादव, अर्जुन गोंड, जसपाल टोनू, शंकर दत्ता. हेम पांडेय, मंडेल सिंह वर्मा, शैलेन्द्र मिश्रा, दीपा शर्मा, तिहारीराम जायसवाल, ललिता शरद यादव शालिनी संदीप पटेल तथा रतनपुर से नगर पालिका चुनाव लड़ने वाले अभिलाषा बघेल विजयरत्ना निधि चंदेल, होरीलाल गुप्ता, तपेश्वर प्रवार तिवारी, देव कुमार कहरा, पार्वती संतोष कुम्हार, तापेश्वरी हरिहर तंबोली, राकेश कुमार प्रधान एवं नगर पंचायत गोरेला से चुनाव लड़ने वाले सुशील श्रीवास, मीना साहू व नगर पंचायत पेण्ड्रा से चुनाव लड़ने वाले संजय गुप्ता, कन्हैया लाल, दीपक ताम्रकार, आनंद प्रकाश श्रीवास, शकुंतला जायसवाल, नगर पंचायत मल्हार से चुनाव लड़े रामनिवास केवर्त रविशंकर कैवर्त, मिथुन यादव और नगर पंचायत बोदरी से चुनाव लड़े बलदेवगिरी गोस्वामी, हाजिया खान, दिनेश कुमार लोधी, रेखा सोनी, अजय नत्थानी, अशोक कुमार मोटवानी, नगर पंचायत कोटा से चुनाव लड़े अंजना चौकसे, कचरा बाई का निष्कासन समाप्त हुआ है।

Previous articleडिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव बोले, मेरी वजह से नहीं कटा बृहस्पति सिंह का टिकट,  फैसले का आधार पार्टी का सर्वे 
Next articleपहले चरण के मतदान वाली 16 सीटों के लिए जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here