ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने का टारगेट
बिलासपुर (Fourthline) । छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र समिति के सदस्य लोगों से मिलकर उनके के मन की बात जानने की कोशिश करेंगे ताकि उनकी आशाओं का घोषणा पत्र बने और पार्टी को सरकार बनाने का अवसर मिल सके।
भारतीय जनता पार्टी की घोषणा पत्र समिति के संयोजक विजय बघेल ने आज मीडिया से चर्चा में कहा इस बार ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचनेे का टारगेट है और लोगों की मंशा के अनुसार घोषणा पत्र बनाया जाएगा । उन्होंने बताया कि अब तक घोषणा पत्र के लिए 25000 से ज्यादा व्हाट्सएप मैसेज और 3000 से ज्यादा मेल प्राप्त हो चुके हैं । संयोजक समिति के सदस्य किसान संघ खेल संघ लोक कलाकार कोटवार सफाई कर्मचारी, को संगठित कर्मचारी और प्रत्येक सामाजिक संस्थाओं से मिलेंगे। राजस्व क्षति और भ्रष्टाचार रोकने के लिए भी लोगों से सुझाव आमंत्रित किया जा रहे हैं। उन्होंने कहा यह घोषणा पत्र सत्यता पर आधारित होगा।
कांग्रेस का झूठ-फरेब उजागर
श्री बघेल ने कहा कांग्रेस का झूठ-फरेब उजागर हो चुका है। 5 साल से लोगों को शराबबंदी का झूठ परोसा जा रहा है इसी तरह बिजली बिल हाफ के नाम पर लगातार बिजली बिल बढ़ाया जा रहा है अभी फिर यूनिट दर बढ़ा दी गई है ।डॉक्टर रमन के समय हर सोसायटी लाभ मे थी ।आज हर समिति में सन्नाटा छाया हुआ है । उन्होंने कहा इस बार हर बूथ में सदस्य जाएंगे। लोगो की हर परेशानी की जानकारी ली जाएगी।