गाँधी स्टेडियम तक बस से पहुंचने की हुई पुष्टि

सिकलसेल से पीड़ित थी, प्रीमेच्योर बेबी को दिया था जन्म

अम्बिकापुर। स्थानीय मेडिकल कालेज में दो दिन पहले प्रीमेच्योर  बेबी को जन्म देकर लापता हुई प्रसूता गांधी स्टेडियम के पास मृत पाई गई। प्रसव पीड़ा होने पर उसे प्रतापपुर के हास्पिटल से मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया था। पुलिस घटना की गहराई से जांच कर रही है। 

पुलिस के मुताबिक  22 नवंबर  की मध्य रात्रि ग्राम गौरा थाना प्रतापपुर जिला सूरजपुर निवासी लक्ष्मी मरावी को सिकलसेल बीमारी से ग्रसित होने एवं गर्भवती होने पर बेहतर इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर से अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। महिला के परिजनों के द्वारा जिला चिकित्सालय अम्बिकापुर मे भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान प्रसव पीड़ा बढ़ने पर द 24 नवंबर को मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में समय से पूर्व नवजात शिशु को जन्म दिया। प्रसव पश्चात महिला ठण्ड लगने की बात अपने परिजनों को बोलकर चिकित्सालय के बाहर धूप  सेंकने के लिए गई थी। कुछ देर बाद मातृ एवं शिशु चिकित्सालय से उक्त प्रसूता के लापता होने एवं लापता होने के कुछ घंटो बाद उक्त महिला का शव गाँधी स्टेडियम के प्रवेश गेट के पास मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी।

पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने प्रसूता की हुई मौत की अग्रिम जांच हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पुपलेश कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाल के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर मृतिका के मौत का स्पष्ट कारण पता लगाने निर्देशित किया गया। पुलिस टीम द्वारा चिकित्सालय परिसर मे लगे सीसीटीवी कैमरा की जांच की गई। फुटेज जांच मे उक्त महिला कुछ देर तक अस्पताल परिसर मे ही बैठी दिखाई दी। थोड़ी देर बाद चिकित्सालय के सामने से एक आटो में बैठकर ऑटो चालक को अपने ग्राम गौरा छोड़ने के लिए बोली । ऑटो चालक द्वारा गौरा तक ना जा पाने की बात बताने पर बस स्टैंड तक छोड़ने के लिए बोली। ऑटो चालक द्वारा उक्त महिला को बस स्टैंड तक छोड़ दिया गया। शहर में लगे विभिन्न सीसीटीवी फुटेज के मिलान करने पर एवं ऑटो चालक से पूछताछ करने पर ऑटो चालक द्वारा उक्त महिला को सही सलामत बस स्टैंड मे छोड़ा गया। उक्त महिला द्वारा बस स्टैंड से प्रतापपुर जाने वाली बस मे बैठकर ग्राम गौरा जाने की बात बताई। उक्त बस के बस स्टैंड से निकलने पश्चात गाँधी चौक के आगे सवारी लेने रुकने पर महिला बस से स्वयं उतर गई। बस कंडक्टर एवं बस चालक से पूछताछ मे उक्त महिला का अकेले बस से उतरना पाया गया। बस से उतर जाने के पश्चात उक्त महिला गाँधी स्टेडियम के प्रवेश द्वार पर बैठी थी।  बैठने के कुछ घंटे बाद महिला अचेत हो गयी थी, जो महिला के अचेत होने की सूचना पर डायल 112 एवं डायल 108 के कर्मचारियों द्वारा उक्त महिला को जिला अस्पताल लाया गया था, जो डॉक्टरों की टीम द्वारा उक्त महिला को जांच पश्चात मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस के अनुसार महिला के साथ किसी भी प्रकार का अपराध घटित होने की आशंका को देखते हुए पुलिस टीम द्वारा उक्त महिला का शव निरीक्षण किया गया। शव पर किसी भी प्रकार का बाह्य चोट होना नही पाया गया । उक्त महिला का पोस्टमार्टम कराने पर डॉक्टरों की टीम द्वारा शार्ट पीएम रिपोर्ट  में सामान्य प्रकृति का मौत होना बताया गया हैं। महिला के पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई गई हैं।अब तक की जांच मे महिला के साथ किसी भी प्रकार के संज्ञेय अपराध का घटित होना नही पाया गया हैं। परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

Previous articleबिल्डर ने स्विमिंग पूल का वादा कर नहीं बनाया, एक लाख जुर्माना, 3 माह में स्विमिंग पूल बनाने निर्देश
Next articleHigh Court News : प्रमोशन में आरक्षण गलत, हाईकोर्ट का रोक हटाने से इंकार, राज्य सरकार को झटका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here