कवर्धा। Bomb threat:  कबीरधाम जिले के कलेक्ट्रेट कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिलने से हड़कंप मच गया है। कश्मीर से आए इस धमकी भरे मेल की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस हरकत में आ गए। मौके पर डॉग स्क्वाड और पुलिस की टीमें तत्काल पहुंचीं और कलेक्ट्रेट परिसर की गहन तलाशी शुरू कर दी। डॉग स्क्वाड परिसर के हर कोने की बारीकी से जांच कर रहा है।

Bomb threat : कबीरधाम कलेक्टर गोपाल वर्मा ने बताया कि धमकी भरे ई-मेल की जानकारी मिलने के बाद तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। वहीं, पुलिस अधीक्षक (एसपी) धर्मेंद्र छवाई ने कहा कि ई-मेल के जरिए धमकी की सूचना मिली है, जिसके बाद पुलिस और डॉग स्क्वाड की टीमें मौके पर भेजी गई हैं। उन्होंने बताया कि ई-मेल के स्रोत और इसकी सत्यता की जांच की जा रही है।

Previous articleMaoist organisations banned : CPIM से जुड़े 6 संगठनों पर छत्तीसगढ़ में प्रतिबंध, सरकार ने जारी किया आदेश
Next articleRoad Accident: तेज रफ्तार कार खाई में गिरी, आग लगने से चालक की जिंदा जलकर मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here