बिलासपुर । केंद्रीय विद्यालय बिलासपुर में पुस्तक उपहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ पुस्तकालय अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा ने स्वागत उद्बोधन के साथ किया । प्राचार्य धीरेंद्र कुमार झा ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि पुस्तक उपहार का आयोजन केंद्रीय विद्यालय संगठन का एक कार्यक्रम है, जिसे विद्यालय में विगत 4 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है ।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ उन अभिभावकों की मदद करना है जो कि नई पुस्तकें खरीदने में असमर्थ होते हैं। उक्त कार्यक्रम में जरूरतमंद बच्चों के अभिभावकों को पुस्तकें प्रदान की गईं। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक गण उपस्थित थे। विद्यालय के जिन बच्चों ने अपनी पुरानी पुस्तकों को पर्यावरण संरक्षण एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए दान देकर सहयोग किया, उन बच्चों का मनोबल बढ़ाने डिजिटल प्रमाण पत्र प्रदान किया गया अभिभावकों ने कार्यक्रम की भूरि – भूरि सराहना की। कार्यक्रम केंद्रीय विद्यालय बिलासपुर के प्रांगण में विद्या की देवी सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पुस्तकालय अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा, राजेश कुमार चौहान और श्रीमती माला शर्मा ने योगदान दिया।