केव्ही सीआरपीएफ में लगी पुस्तक प्रदर्शनी
बिलासपुर। Book exhibition in KV: केंद्रीय विद्यालय समूह केंद्र सीआरपीएफ बिलासपुर में पुस्तक प्रदर्शनी आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों नई-नई और ज्ञानवर्धक पुस्तकें पढ़ने मिलीं।
Book exhibition in KV: इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य रमाकांत कौशिक नें कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए पुस्तकें बहुत उपयोगी हैं। इनसे हमें हमारी संस्कृति, अतीत और भविष्य की जानकारी मिलती है। प्रदर्शनी से नई पुस्तकों की जानकारी मिलती है। पुस्तक प्रदर्शनी विद्यार्थियों में पढ़ने की आदत को विकसित करने में मदद करती है। इंनटरनेट की दुनिया मे भी पुस्तकों का वही महत्व है जो पहले था। पुस्तक पढ़ने से विद्यार्थियों में बहुत से गुणों का विकास होता है l
Book exhibition in KV: विद्यालय के पुस्तकालयाध्यक्ष भूपेन्द्र श्रीवास्तव ने पुस्तकों को अपना मित्र बनाने का संदेश दिया l विद्यालय के सभी शिक्षकों ने इस प्रदर्शनी मे बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया। लाइब्रेरी के लिए लाई गईं पुस्तकों का चयन करते हुए इस बात का ध्यान रखा गया है कि उनमें हिंदी एवं अंग्रेजी की कहानियां, विज्ञान और अन्य विषयों का समावेश हो। यह संकलन छात्रों के लिए बहुत ही उपयोगी, रुचिकर एवं पढ़ने की आदत को विकसित करने वाला सिद्ध होगा। इस अवसर पर केवी स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षक गण उपस्थित थे।