बिलासपुर। Bribery of sarpanch husband: जिले के रतनपुर की ग्राम पंचायत गोंदइया में भ्रष्टाचार का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। वहां की सरपंच के पति का रिश्वत मांगते वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। राशन कार्ड के लिए आवेदन पर दस्तखत के लिए हजार रूपए की मांग की गई।

Bribery of sarpanch husband: वीडियो में लुंगी पहने नज़र आ रहा शख्स कोई और नहीं, बल्कि ग्राम पंचायत की सरपंच का पति सतानंद है। ग्रामीण शरद साहू से राशन कार्ड बनवाने की एवज में वह हज़ार रुपये की मांग करता दिख रहा है। वीडियो में सतानंद साफ-साफ कहते सुनाई दे रहे हैं “पैसे खर्च करके चुनाव जीता हूं, अब फ्री में साइन नहीं करूंगा… तुम्हें कलेक्टर या कमिश्नर किसी से भी शिकायत करनी है तो कर लो।

Bribery of sarpanch husband: ”इस पूरे मामले ने पंचायत व्यवस्था में पारदर्शिता और ईमानदारी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर ऐसा ही हाल रहा तो आम लोगों को बुनियादी योजनाओं का लाभ मिलना मुश्किल हो जाएगा।

Previous articleUnruly teacher arrested: नशे में धुत्त शिक्षक का अस्पताल में हंगामा,  स्वास्थ्यकर्मियों ने हाथ-पांव बांधकर किया पुलिस के हवाले
Next articleChhattisgarh Weather alert: खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र, छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here