रायगढ़। एक यात्री बस के आज रेलवे ओवरब्रिज से टकराई जाने से दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए जिन्हें घरघोडा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टक्कर के बाद दो यात्री बस से नीचे रेलवे ट्रैक पर गिर गए, जिनकी हालत गंभीर है। दोनों को मेडिकल कालेज रिफर किया गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह रायगढ़ से लैलूंगा जा रही बदन बस क्रमांक सीजी 13 एबी 7596 का चालक अपने वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और घरघोडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम दर्रीडीपा के पास ओवर ब्रिज के पुल से टकराकर बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना में बस में सवार 26 यात्री घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। इनमें से दो की हालत गंभीर होनें पर उन्हें रायगढ़ मेडिकल कालेज में रिफर किया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस का चालक के नींद में होने की वजह से यह घटना घटी है, इस घटना में 2 यात्री रेलवे ट्रेक में गिरने से गंभीर हुए हैं। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि बस के रेलवे ओवर ब्रिज से टकराने की घटना के बाद बस में सवार घायलों के चीख पुकार से पूरा क्षेत्र गूंजता रहा। जिसके बाद आनन-फानन में आसपास के ग्रामीण घायलों की मदद करने पहुंचे और उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानी
य ग्रामीणों की मदद से एम्बुलेंस के जरिये घरघोडा अस्पताल ले जा कर भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। इस घटना के बाद से बस चालक मौके से फरार होना बताया जा रहा है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।