रायपुर। Bye -election : रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के उपचुनाव में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) (JCCJ) ने कांग्रेस को अपना समर्थन दिया है। जेसीसीजे अध्यक्ष रेणु जोगी ने कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा के समर्थन में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत को पत्र सौंपा है।

Bye -election : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व विधायक रेणु जोगी एवं प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक अमित जोगी के इस पत्र में उल्लेख है कि रायपुर दक्षिण उपचुनाव में साम्प्रदायिक ताकतों को रोकने हमारी पार्टी आकाश शर्मा को निःशर्त समर्थन करने की घोषणा करती है और क्षेत्र के मतदाताओं को कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील करेगी।

Bye -election : नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने जोगी कांग्रेस के इस समर्थन पत्र को एआईसीसी प्रभारी विजय जांगिड़, जरिता लेफ्तलांग, संपथ कुमार को भेजकर शीर्ष नेतृत्व को अवगत कराने का आग्रह किया है ।डॉ. महंत ने जोगी कांग्रेस के इस समर्थन के लिए आभार जताया है। उन्होंने कहा कि दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में इससे हमारी ताकत और भी मजबूत होगी. कांग्रेस पार्टी इस चुनाव मे जीत दर्ज कर इतिहास रचने जा रही है।

Previous articleDeath in police custody: बलरामपुर थाने में हुई मौत की जांच के लिए कांग्रेस ने बनाई 8 सदस्यीय कमेटी 
Next articleCG Weather alert: तूफान दाना के असर से छत्तीसगढ़ में गरज-चमक के साथ बारिश का अनुमान 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here