रायपुर। Cabinet Expansion: छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज़ हो गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार की प्रक्रिया अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है। खबर है कि कैबिनेट विस्तार इसी सप्ताह के भीतर संभव है, और इस सिलसिले में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री शिवप्रकाश तथा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन कल, 8 अप्रैल को रायपुर आ रहे हैं।
Cabinet Expansion: सरकार शपथ ग्रहण के दौरान कुल 11 मंत्रियों को पद की शपथ दिलाई गई थी, जिनमें मुख्यमंत्री समेत 10 मंत्री वर्तमान में हैं। एक पद पहले ही खाली था, लेकिन वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल के लोकसभा के लिए निर्वाचित हो जाने के बाद, उनके मंत्री पद से इस्तीफा देने से मंत्रिमंडल में दो सीटें रिक्त हो गई हैं। सूत्रों के अनुसार पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से कैबिनेट विस्तार के लिए अनुमोदन प्राप्त हो चुका है, और शिवप्रकाश एवं नितिन नबीन संभावित मंत्रियों की सूची लेकर कल रायपुर आ रहे हैं। पिछले सप्ताह ही राज्य सरकार ने विभिन्न मंडलों और निगमों में नियुक्तियाँ की थीं, जिसके बाद से यह अटकलें तेज हो गई थीं कि अब मंत्रिमंडल विस्तार की औपचारिक घोषणा भी शीघ्र की जाएगी।
ये बनाए जा सकते हैं मंत्री
Cabinet Expansion: मंत्रिमंडल में संभावित चेहरों को लेकर राजनीतिक गलियारों में कई नाम चर्चा में हैं। इनमें अमर अग्रवाल, गजेंद्र यादव , राजेश मूणत, पुरंदर मिश्रा, धर्मजीत सिंह, अजय चंद्राकर शामिल हैं । यह भी संभावना जताई जा रही है कि बस्तर क्षेत्र से किसी नए चेहरे को मंत्रिमंडल में स्थान दिया जा सकता है, ताकि क्षेत्रीय संतुलन और सामाजिक समीकरण को साधा जा सके। वहीं, कुछ पूरी तरह नए और युवा चेहरों को मौका देकर भाजपा एक बार फिर ‘सरप्राइज़ फैक्टर’ का इस्तेमाल कर सकती है।

