शाम 5.30 बजे महा धरना स्थल
बिलासपुर । बिलासपुर से इंदौर उड़ान को बंद करने और बिलासपुर दिल्ली उड़ान का किराया मनमाने रूप से बढ़ाने के विरोध में आयोजित कैंडल मार्च को सफल बनाने के लिए हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने
तैयारी कर ली है। इसके लिए आज शाम राघवेंद्र राव सभा भवन प्रांगण में महा धरना स्थल पर हुई एक बैठक में विभिन्न सहयोगी संगठनों से संपर्क और व्यक्तियों से चर्चा की गई। साथ ही साथ
17 मार्च के कैंडल मार्च के लिए समिति के सदस्यों के बीच जिम्मेदारी बांटी गई।
समिति ने बताया कि पहले मनमाना किराया बढ़ाया गया और उसके बाद यात्री की कमी का बहाना बना कर फ्लाइट बंद की जा रही है। इस कड़ी में बिलासपुर दिल्ली उड़ान का किराया भी दस हज़ार तक पंहुचा दिया गया है। अलायंस एयर के इसी रवैये के विरोध में समिति जान आंदोलन कर रही है। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने कहा कि बिलासपुर भोपाल उड़ान को उड़ान योजना के तहत स्वीकृत होने से 3 साल के पहले बंद नहीं किया जा सकता था, परन्तु बिलासपुर भोपाल फ्लाइट को बंद किया गया और अब इंदौर फ्लाइट को बंद किया जा रहा है।
आज की बैठक में महेश दुबे, बद्री यादव, देवेंद्र सिंह ठाकुर, संजय पिल्लै, समीर अहमद, अशोक भंडारी, केशव गोरख, दीपक कशयप, अनिल गुलहरे, संतोष पीपलवा, संत कुमार नेताम, नवीन वर्मा. मनोज श्रीवास, विकास जायसवाल, चित्रकांत श्रीवास, मोहन जायसवाल, रणजीत सिंह खनूजा, विजय वर्मा, मनोज तिवारी, डॉ प्रदीप रही, मोहसिन अली, अक़ील अली और सुदीप श्रीवास्तव उपस्थित थे।