बिलासपुर। अभिलाषा परिसर में बना शापिंग काम्प्लेक्स इन दिनों शहर और स्थानीय नशेड़ियों के लिए सुरक्षित अड्डा बन गया है ,जहा चरस,गांजा,कोकीन जैसे नशे का सेवन खुलेआम किया जा रहा है। नशेड़ियों के कारण लोग असुरक्षित महसूस करने लगे हैं।
कालोनी के निवासी परेशान है और प्रतिदिन दुर्व्यवहार और छेड़खानी के शिकार हो रहे है। ऐसी ही एक घटना 7 जून बुधवार को प्रेसक्लब पदाधिकारी ऋतु साहू और वरिष्ठ पत्रकार सतीश साहू के साथ हुई । रात 8 बजे अभिलाषा परिसर निवासी नशेड़ी ने उधारी के पैसे देने से इनकार करते हुए भद्दी-भद्दी गालियां दी और दो कौड़ी के पत्रकार 100-100 रुपए में बिकने वाला कहते हुए वहा डंडे कुर्सी और लोहे से हमला कर दिया , जिससे पत्रकार सतीश साहू को नाक, आंख के पास गम्भीर चोटें आईं । इस दौरान उक्त नशेड़ी ने ऋतु साहू के साथ भी झूमाझटकी की । घटना की जानकारी देने के लिए 112 और सिरगिट्टी थाने को खबर की गई पर कहीं से कोई मदद नही मिली। घटना की रिपोर्ट सिरगिट्टी थाने में की गई , जहां 294,323,506 के तहत मामला दर्ज किया गया। वहीं मारपीट करने और दुर्व्यवहार करने वाले नशेड़ी की काउंटर रिपोर्ट पर उल्टे पुलिस ने 427,34 जैसी धारा पीड़ित के खिलाफ ही लगा दी,जबकि पार्थी ऋतु साहू, सतीश साहू द्वारा पहले ही मौके पर उपस्थित पुलिस कर्मी को दुकान में तोड़फोड़,मारपीट,महिला से दुर्व्यवहार की घटना की रिपोर्ट लिखने कहा गया था लेकिन नहीं लिखी गई। उक्त मामले की शिकायत ऋतु साहू ने महिला थाने के साथ ही एडिशनल एसपी से करते हुए निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की है।

Previous articleआईएएस की तैयारी करने शहर आए युवक की त्रिकोणीय प्रेम संबंध में हत्या, तीन गिरफ्तार
Next articleहमार बेटी हमार मान: पुलिस टीम ने किया महिला समूह को जागरूक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here