मुंगेली। फास्टरपुर में सड़क के गड्ढे में फंसकर कार का चेंबर फटा जाने पर एक वकील ने मुआवजे  के साथ सड़क की इस हालत के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

मुंगेली और पंडरिया के बीच नेशनल हाइवे सड़क जर्जर हो गई है। खराब सड़क के चलते आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। सड़क मरम्मत के लिए ग्रमीणों द्वारा कई बार अधिकारियों को अवगत कराया पर उन्होंने  इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया।

जानलेवा हो  चुकी सड़क पर फास्टरपुर के पास मध्यप्रदेश के शहडोल निवासी अधिवक्ता अमरीश श्रीवास्तव परिवार के साथ पंडरिया मार्ग से मुंगेली आते वक्त दुर्घटना के शिकार हो गए।इस दुर्घटना में उनके कार का चेम्बर फट गया। उनकी कार को नुकसान पहुंचा है। अधिवक्ता अमरीश श्रीवास्तव ने कलेक्टर-एसपी के नाम लिखित में ज्ञापन देकर एनएच विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने व हर्जाना दिलाये जाने की मांग की है। इधर, इस पूरे मामले पर अपर कलेक्टर विजेंद्र पाटले ने कहा कि लोगों की शिकायत को प्रशासन ने संज्ञान में लिया है, लगातार एनएच विभाग को निर्देशित कर रिपेयरिंग का कार्य कराया जा रहा है।

Previous articleजेएसपी को श्रेष्ठ सीएसआर इंटेग्रेटिड बिजनेस के लिए ईस्टर्न इंडिया लीडरशिप अवार्ड
Next articleपांच राज्यों में चुनाव तारीखों का ऐलान आज 12 बजे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here