महासमुंद। Cash in car: जिले में अवैध शराब, मादक पदार्थों और संदिग्ध गतिविधियों के खिलाफ चल रही सख्त कार्रवाई के तहत महासमुंद पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। एनएच-53 पर रेहटीखोल चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच के दौरान पुलिस ने एक कार से 53 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं।

Cash in car: पुलिस के अनुसार, महाराष्ट्र नंबर प्लेट (MH 02 CR 2126) वाली मारुति स्विफ्ट डिजायर कार को तेज रफ्तार में आते देख चेक पोस्ट पर तैनात टीम ने उसे रोका। कार चालक शशांक कोठार 26 वर्ष, निवासी नागपुर, महाराष्ट्र से पूछताछ की गई। उसने बताया कि वह यह रकम रांची, झारखंड से नागपुर ले जा रहा था।

Cash in car:  जब पुलिस ने पैसे से संबंधित वैध दस्तावेज मांगे, तो वह कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद पुलिस ने 53 लाख रुपये नकद जब्त कर मामला थाना सिंघोडा में दर्ज किया और आयकर विभाग को सूचना दे दी। मामले की जांच अभी जारी है, और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह रकम कहां से आई और इसका उद्देश्य क्या था।

Previous articleBody building competition: एक्स्ट्रा प्रोटीन सप्लीमेंट का सेवन बॉडी बिल्डिंग के लिए अत्यंत हानिकारक
Next articleCG coal scam: कोयला घोटाले में रानू साहू के IAS पति  जय प्रकाश मौर्य का नाम भी पूरक चार्जशीट में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here