रायपुर। CBI raids: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल के निवास पर बुधवार तड़के केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने दबिश दी है। जानकारी के अनुसार, CBI की टीम रायपुर और भिलाई दोनों स्थानों पर जांच कर रही है।
CBI raids : सीबीआई ने प्रदेश के कई जगहों पर छापेमारी की है। कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव, आईपीएस आरिफ शेख के अलावा कुछ कई नेताओं के घर एक साथ छापे डाले गए हैं। दो अफसरों के यहां भी जांच पड़ताल चल रही है।
CBI raids: अधिकारियों की ओर से भी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन इस कार्रवाई को लेकर सियासी घमासान तेज होने की संभावना जताई जा रही है। कुछ ही दिनों पहले भूपेश बघेल की भिलाई निवास में ईडी ने छापेमार की कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई में नकदी लाखों रुपए बरामद किए गए थे।

