• कलेक्टर -एसपी अचानक पहुंचे थे जेल
अम्बिकापुर। Central Jail Ambikapur: सेंट्रल जेल अम्बिकापुर में अपराधियों के पास से मोबाइल और गांजा मिलने के मामले में तीन जेल प्रहरियों को निलंबित कर दिया गया है। कलेक्टर -एसपी की आकस्मिक जांच के दौरान कैदियों के पास मोबाइल और गांजा मिला था।
Central Jail Ambikapur: कलेक्टर विलास भोस्कर और एसपी योगेश पटेल सेंट्रल जेल का अम्बिकापुर का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे। इन अफसरों ने जेल में अचानक दबिश दी तो यहां जो चीजें कैदियों के पास से मिली उसे देख अचंभित रह गए। अफसरों ने पाया कि कुख्यात अपराधियों के पास गांजा और मोबाइल रखा हुआ है। इस बड़ी लापरवाही पर जेल प्रबंधन को फटकार लगाई और 3 प्रहरियों को सस्पेंड कर दिया गया।
Central Jail Ambikapur: सेंट्रल जेल में उच्च सुरक्षा वार्ड में संदिग्ध गतिविधि की सूचना प्रहरियों से मिलने के बाद 17 मार्च को बैरक की जांच की गई थी। हाई प्रोफाइल बैरक में दोहरे हत्याकांड का आरोपी कुलदीप साहू और दुर्ग के कुख्यात बदमाश दीपक नेपाली को रखा गया है। बैरक के टॉयलेट सीट में मोबाइल और गांजा छिपाकर रखा गया था।जांच के दौरान सूरजपुर दोहरा हत्याकांड के आरोपी कुलदीप साहू के बैरक के टॉयलेट में मोबाइल व गांजा मिला। इसी बैरक में दुर्ग का कुख्यात बदमाश दीपक नेपाली भी रहता है। दीपक नेपाली को महादेव सट्टा ऐप से जुड़े मामले में रायपुर के जेल से अंबिकापुर सेंट्रल जेल में 4 महीने पहले शिफ्ट किया गया था। कुख्यात बदमाशों के पास मोबाइल मिलने के बाद जेल प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है।

