रायपुर। CG assembly session: छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 14 जुलाई से शुरू होने जा रहा है और इसे लेकर सियासी सरगर्मी चरम पर है। सत्र से पहले रविवार को नवा रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निवास पर बीजेपी विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें विपक्ष के सवालों का जवाब देने और उनकी घेराबंदी की रणनीति को अंतिम रूप दिया गया।

CG assembly session: सीएम साय ने कहा, “हमारी सरकार सत्र के लिए पूरी तरह तैयार है और विपक्ष के हर मुद्दे का तथ्यपरक जवाब देगी।” सीएम साय ने बताया कि 14 से 18 जुलाई तक चलने वाले इस सत्र में कुल पांच बैठकें होंगी। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार जनता के हित में काम कर रही है। विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं।”

CG assembly session: खाद और बीज की कमी को लेकर विपक्ष की रणनीति पर साय ने स्पष्ट किया, “डीएपी खाद की कमी पूरे देश में है, न कि केवल छत्तीसगढ़ में। रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण इसका आयात प्रभावित हुआ है। हमारी सरकार एनपीके खाद को बढ़ावा दे रही है।”

Previous articleGold price analysis:  1 लाख से गिरकर 55-56 हजार तक आ सकती है सोने की कीमत !
Next articleSanitation Survey: स्वच्छ सर्वेक्षण में छत्तीसगढ़ के 7 नगरीय निकायों को मिलेंगे राष्ट्रीय पुरस्कार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here