रायपुर। CG assembly winter session: छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन स्कूल और कॉलेजों में लगाए गए सैनेटरी नैपकिन वेंडिंग और डिस्पोजल इंसीनरेटर मशीनों का मुद्दा सदन में उठा। भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक ने आरोप लगाया कि कई शैक्षणिक संस्थानों में ये मशीनें काम नहीं कर रही हैं और मामले की जांच कराए जाने की मांग की।
CG assembly winter session: विधायक कौशिक ने कहा कि जिन उद्देश्यों के लिए मशीनें लगाई गई थीं, वे पूरे नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने सरकार से स्थिति स्पष्ट करने और जिम्मेदार एजेंसियों की भूमिका की जांच कराने की मांग रखी।
इस पर महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने सदन को बताया कि कुल मशीनों में से लगभग 1600 मशीनें ठीक स्थिति में हैं, जबकि करीब 1300 मशीनें खराब पाई गई हैं। हालांकि विभाग के पास फिलहाल पूरी और अद्यतन रिपोर्ट उपलब्ध नहीं है।
CG assembly winter session: विधायक कौशिक ने अपने विधानसभा क्षेत्र के दो स्कूलों का उदाहरण देते हुए वहां जांच कराने की मांग की। इसपर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच कराई जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।










