रायपुर। CG Assembly winter session: विधानसभा में एपीएल से बीपीएल राशन कार्ड में बदलाव का मामला जोरदार तरीके से उठा। भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला ने सवाल खड़े करते हुए सरकार और मंत्री पर सदन को गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने पूछा कि क्या एपीएल कार्ड को हटाकर बीपीएल कार्ड बनाए गए हैं और इस पूरे मामले में सरकार की ओर से एफआईआर दर्ज किए जाने का आधार क्या है।
CG Assembly winter session: जवाब में खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने साफ किया कि एपीएल से बीपीएल राशन कार्ड में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान 19 राशन कार्डों में गड़बड़ी सामने आई थी, जिनमें से 4 मामलों में जोन क्रमांक-4 के जोन कमिश्नर की अनुशंसा पर कार्रवाई की गई है।
CG Assembly winter session: हालांकि, मंत्री के जवाब से विपक्ष संतुष्ट नहीं दिखा। सुशांत शुक्ला ने एफआईआर दर्ज होने का हवाला देते हुए मंत्री पर गलत जानकारी देने का आरोप लगाया। अजय चंद्राकर ने इस मुद्दे को गंभीर बताते हुए आधे घंटे की विशेष चर्चा कराने की मांग की। वहीं विधायक धर्मजीत सिंह ने मामले की विधानसभा कमेटी या हाई पावर कमेटी से जांच कराने की बात कही।
CG Assembly winter session: पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले सभी आरोपों से इनकार किया गया और अंत में जांच की बात कही गई। उन्होंने सवाल उठाया कि यदि अधिकारियों ने सदन में गलत जानकारी दी है, तो उन पर कार्रवाई क्यों न की जाए।










