रायपुर। Cg liquor scam: छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले में समन जारी होने पर आज पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा और उनके बेटे यश टुटेजा बयान देने EOW दफ्तर पहुंचे। जानकारी के अनुसार टुटेजा को इससे पहले तीन बार पूछताछ के लिए समन भेजा गया था। एडिशनल एसपी की टीम ने टुटेजा पिता -पुत्र से पूछताछ की।
अंदर पूछताछ और बाहर ED की टीम
Cg liquor scam: EOW के कार्यालय में जब अनिल टुटेजा और उनके बेटे यश टुटेजा से पूछताछ चल रही थी ED की टीम दफ्तर के बाहर खड़ी थी। पिता-पुत्र जैसे ही दफ्तर से बाहर निकले दोनों को ED की टीम ने अपने वाहन में बिठा लिया और लेकर चली गई। बताया जा रहा है कि ED ने दोनों को हिरासत में ले लिया है।
Cg liquor scam: शराब घोटाले में अनिल टुटेजा और उनके बेटे यश टुटेजा की किसी भी तरह भूमिका को सुप्रीम कोर्ट खारिज कर चुकी है। दोनों के खिलाफ नो कोरोसिव एक्शन का भी आदेश है मगर सुप्रीम कोर्ट द्वारा केस खारिज करने के बाद ईडी ने फिर से शराब घोटाले में नई FIR दर्ज कर ली है। उधर, ईडी के प्रतिवेदन के आधार पर छत्तीसगढ़ की EOW ने भी केस दर्ज किया है। इसी मामले में अब तक तीन बड़ी गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।
अनवर और अरविन्द को जेल, त्रिपाठी अब भी रिमांड पर
शराब घोटाला मामले में कारोबारी अनवर ढेबर और अरविंद सिंह की रिमांड खत्म होने पर उन्हें जेल भेज दिया गया है। वहीं बिहार से गिरफ्तार किए गए एपी त्रिपाठी EOW की रिमांड पर हैं। उन्हें 25 तारीख तक की रिमांड में भेजा गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।