रायपुर। CG child welfare council: शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल छत्तीसगढ़ बाल कल्याण परिषद के नए अध्यक्ष चुने गए हैं। बाल अधिकारों की सुरक्षा और उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न योजनाएं और कार्यक्रम का संचालन करने वाली इस परिषद की सामान्य सभा में उन्हें अध्यक्ष  पद के लिए निर्विरोध चुना गया। 

 इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि सेवा के लिए किसी पद की जरूरत नहीं होती। हम  पद पर रहे भी जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं।श्री अग्रवाल ने जानकारी दी की परिषद गरीब और दिव्यांजन बच्चों के लिए विभिन्न कार्यों के संचालन कर रहा है। जिसमे जीवन ज्योति बालगृह (बालिका) रायपुर, कोंडागांव, बालगृह (बालक) माना कैम्प, खुला आश्रय गृह, स्पीच एंड हियरिंग थेरेपी सेंटर शामिल है। उन्होंने यह भी बताया कि केंद्र सरकार ने परिषद को नया रायपुर में स्पीच एंड हियरिंग थेरेपी सेंटर खोलने की मंजूरी दे दी है, जिसके लिए राज्य सरकार 30 एकड़ भूमि का आवंटन करेगा। राज्य सरकार के बजट में भी बाल भवन के लिए प्रावधान किया गया है। सप्रे स्कूल में स्पीच थेरेपी सेंटर खोला जाएगा और माना बाल गृह में सेवाओं का विस्तार किया जाएगा।

CG child welfare council: आने वाले समय में दिव्यांग बालक बालिकाओं के लिए विशेष पोस्ट मैट्रिक शिक्षण संस्थान भी खोला जाएगा। श्री अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में परिषद की उपेक्षा के कारण आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है, जिसको सुधारने के लिए पाठ्य पुस्तक निगम की तरफ से 5 लाख रुपए प्रति वर्ष दिए जाएंगे। उन्होंने अपनी तरफ से भी परिषद को 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। बैठक में चंद्रेश शाह को महासचिव, इंदिरा जैन को कोषाध्यक्ष, डॉ अशोक त्रिपाठी को उपाध्यक्ष चुना गया साथ ही महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े को वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। साथ ही परिषद की कार्यकारिणी में सदस्यों की संख्या 10 से बढ़ाकर 25 कर दी गई। श्री अग्रवाल ने सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को बधाई दी।

Previous articleCG Politics: कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट का रायपुर दौरा, 5 सीटों पर उम्मीदवारों के पेंच पर होगी बात
Next articleBihar paper leak: पेपर लीक मामले में बिहार पीएससी की शिक्षक भर्ती परीक्षा रद्द

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here