रायपुर। CG coal Lavy Scam : छत्तीसगढ़ में कोयला घोटाला मामले में ईओडब्ल्यू को रानू साहू और सौम्या चौरसिया की रिमांड मिल गई है। दोनों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर ईओडब्ल्यू की टीम रायपुर स्पेशल कोर्ट पहुंची थी। यहां टीम ने 15 दिनों की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट से 5 दिनों की ही रिमांड मिली है। अब 27 मई तक दोनों से कोयला घोटाला केस में पूछताछ होगी। गुरुवार को जज अतुल श्रीवास्तव की कोर्ट ने दोनों को  ईओडब्ल्यू की रिमांड पर सौंप दिया ।

CG coal Lavy Scam : बचाव पक्ष के वकील फैजल रिज़वी ने कहा कि ईओडब्ल्यू ने गिरफ्तारी के बाद मांग की है कि 5 जून तक रिमांड दी जाए। इसका हमने विरोध किया है। हमने कहा है कि ईडी के केस में एक की बेल हो गई है और रानू साहू की बेल सुप्रीम कोर्ट में लगी हुई है। वहीं सौम्या चौरसिया की बेल पर भी हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है इस वजह से ही फिर गिरफ्तारी की जा रही है। रिमांड मांगने के लिए भी कुछ पुख्ता तथ्य पेश नहीं किए गए हैं। 3 दिन तक पहले ही पूछताछ हो चुकी है इसलिए हमने रिमांड पर आपत्ति जताई । इससे पहले भी विशेष कोर्ट 5 दिन और फिर 3 दिन के लिए पूछताछ की अनुमति दे चुकी है।

Previous articleProblematic shopping complex: बृहस्पति बाज़ार में मल्टी लेवल शॉपिंग काम्प्लेक्स से समस्या बढ़ेगी- सुदीप
Next articleNaxlite Encounter: नक्सलियों से मुठभेड़ में जवानों को मिली बड़ी सफलता, 2 नक्सली ढेर, कुछ पकड़े गए 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here