रायपुर। CG Crime : रायपुर के खरोरा थाना क्षेत्र में टोनही होने के शक में एक महिला की निर्मम हत्या कर दी गई । पुलिस ने इस मामले में सगे भाइयों, राजू यादव और जीवन यादव, को गिरफ्तार किया है। दोनों ने अपनी बुआ पद्मा यादव की बोल्डर पत्थर और डंडे से वार कर हत्या कर दी थी।
CG Crime : पुलिस के मुताबिक शनिवार 24 मई को दोपहर करीब 3.30 बजे पद्मा अपने घर के दरवाजे के पास खून से लथपथ मृत पाई ई थी। उसके सिर, सीने, हाथ और पैरों पर चोट के निशान थे। पास में खून से सना बोल्डर पत्थर और टूटा हुआ डंडा भी मिला। जांच में पता चला कि मृतिका पद्मा यादव का पड़ोस में रहने वाले भतीजों, राजू यादव और जीवन यादव, के साथ पहले भी विवाद हो चुका था। प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना के दिन राजू यादव को मृतिका के घर के पास से भागते हुए भी देखा था। पुलिस ने दोनों भाइयों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ में दोनों ने हत्या की बात कबूल कर ली।
CG Crime : दोनों को शक था कि पद्मा यादव जादू-टोना करती थीं और नींबू-मिर्ची फेंककर उनके परिवार को नुकसान पहुंचाती थीं। दोनों ने अपनी पत्नियों के गर्भपात का कारण भी मृतिका के जादू-टोने को माना और इस रंजिश में हत्या की योजना बनाई। 24 मई 2025 को इन्हीं सब बातों को लेकर उनका मृतिका के साथ विवाद हुआऔर आवेश में आकर दोनों भाइयों ने पास पड़े बांस और नीलगिरी के डंडे से मारकर पद्मा यादव की हत्या कर दी। दोनों आरोपियों, राजू यादव 28 वर्ष और जीवन यादव 24 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया है।

