गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। CG Crime: जिले के गौरेला पुलिस एवं सायबर सेल की टीम ने चंदन की लकड़ी की तस्करी करते पिकअप सवार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये मध्यप्रदेश से चंदन की लकड़ी काटकर छत्तीसगढ़ में लाकर ऊंचे दाम में बेचने की योजना बना रहे थे। जब्त लकड़ियों की कीमत करीब 11 लाख 20 हजार रूपए के आसपास बताई जा रही है।

CG Crime : गौरेला थाना क्षेत्र के ग्राम अंधियारखोह, दर्री के दो लोग चंदन लकड़ी अपने पास रखें हैं और ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। सूचना पर सायबर सेल एवं थाना की टीम के द्वारा अलग-अलग जगह पर पिकअप वाहन आने की सूचना पर नाकाबंदी किए, जो टीकर कला तिराहे के पास उक्त संदिग्ध वाहन को रोककर चेक किया गया। जिस पर तीन प्लास्टिक के बोरों पर चंदन की लकड़ी बरामद की गई।

CG Crime : आरोपियों से पूछताछ पर पाया गया कि उक्त लकड़ी मध्य प्रदेश के भेलवा गांव के पास से चोरी कर काट कर लाए थे और ऊंचे दाम में बेचते है। संरक्षित प्रजाति का वृक्ष होने से उक्त लकड़ी के परिवहन आदि का परमिट नहीं होने से लकड़ी व पिकअप को जब्त कर दोनों आरोपियों के खिलाफ  कार्यवाही की गई है।

Previous articleLoksabha elections: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान 14 मार्च को
Next articleNaxalite violence: नक्सलियों ने की अपहृत युवक की हत्या , वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here