रायपुर। CG education board:  राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत अब विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में दो अवसर मिलेगा। इसी के मद्देनजर छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने शुक्रवार को दूसरी मुख्य व अवसर परीक्षा 2024 के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया। टाइम टेबल के अनुसार 10वीं की दूसरी परीक्षा 24 जुलाई से शुरू होकर आठ अगस्त 2024 तक चलेगी। 12वीं की परीक्षा 23 जुलाई से 12 अगस्त 2024 तक चलेगी

CG education board: शिक्षा मंडल की द्वितीय मुख्य परीक्षा हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी मुख्य नियमित/अवसर के विद्यार्थियों के परीक्षा आवेदन पत्र भरने के लिए सामान्य शुल्क के साथ 21 जून 2024 से 30 जून 2024 तक और विलम्ब शुल्क के साथ 01 जुलाई 2024 से 02 जुलाई 2024 तक तिथि निर्धारित की गई है द्वितीय मुख्य परीक्षा में वे विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं, जो प्रथम मुख्य परीक्षा में पंजीकृत हों। ऐसे सभी विद्यार्थी जो पूरक श्रेणी हैं, अनुत्तीर्ण है अथवा उत्तीर्ण हैं, श्रेणी सुधार के लिए इस द्वितीय मुख्य परीक्षा में आवेदन कर सकते हैं।

CG education board: जो छात्र इस परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं, वे निर्धारित तिथि तक नियमित परीक्षार्थी अपने विद्यालय से या अवसर परीक्षार्थी समन्वय संस्थाओं के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा एवं परीक्षा संबंधी निर्देश आदि की विस्तृत जानकारी माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट www। cgbse। nic। in पर उपलब्ध है।

Previous articleSDM arrested taking bribe: सरगुजा में 50 हजार रुपए रिश्वत लेते एसडीएम अपने बाबू, चपरासी और गार्ड के  साथ गिरफ्तार , एसीबी की कार्रवाई 
Next articleAnti Paper Leak Law: अब पेपर लीक किया या कराया तो 10 साल तक की जेल से लेकर 1 करोड़ तक जुर्माना, एंटी पेपर लीक कानून लागू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here