बिलासपुर। CG elections: लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर नेताओं के अलग अलग विरोध का तरीका देखा-सुना होगा। ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ से सामने आया है. जहां टिकट न मिलने पर कांग्रेस नेता एवं नगर पंचायत बोदरी के पूर्व अध्यक्ष जगदीश कौशिक कांग्रेस भवन के सामने धरने पर बैठ गए हैं।

CG elections: जगदीश  कौशिक ने अलग अलग पोस्टरों पर अपनी बात लिखी है। एक पोस्टर पर लिखा है. – मेरी तपस्या में क्या कमी रह गई ? बिलासपुर से मुझे प्रत्याशी क्यों नहीं बनाया गया. पार्टी हाई कमान इसका समाधान करे।

CG elections: कांग्रेस नेता जगदीश कौशिक ने कहा कि बिलासपुर लोकसभा सीट से गलत प्रत्याशी चयन के खिलाफ उनका प्रदर्शन है। कांग्रेस हाईकमान के साथ ही प्रदेश के नेताओं ने बिलासपुर के नेताओं को नजरअंदाज क्यों किया ? उन्होंने आगे कहा कि न्याय मिलने तक उनका धरना-प्रदर्शन और आमरण अनशन जारी रहेगा । पार्टी ने बिलासपुर लोकसभा सीट से भिलाई नगर के पूर्व विधायक देवेन्द्र सिंह यादव को उम्मीदवार बनाया है।

Previous articleSolar eclipse on 8th April: चैत्र प्रतिपदा से कुछ घंटे पहले लग रहा है सूर्यग्रहण, अगले दिन से नवरात्रि
Next articleLoksabha elections: सरगुजा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह के विरोध में इस्तीफे की धमकी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here