रायपुर। CG general administration: छत्तीसगढ़ सरकार बेवजह लंबे समय से अनुपस्थित रहने वाले शासकीय कर्मचारियों पर अब सरकार सख्ती बरतने जा रही है। ऐसे कर्मचारी जो अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहते हैं उन्हें अब निलंबित करने के बजाए आरोप सिद्ध होने पर सेवा से हटाया जाएगा।

CG general administration: सामान्य प्रशासन विभाग ने कहा है कि ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय जांच के दौरान निलंबन की कार्रवाई न की जाए। इससे वे वेतन का दावा करने लगते हैं। इसकी बजाए विभागीय छह महीने में जांच कंप्लीट कर अगर दोषी पाए जाएं तो उनके खिलाफ सर्विस ब्रेक, सर्विस बुक में इंद्राज किया जाए और अगर गंभीरतम लापरवाही है तो सेवा से बर्खास्त किये जाने के निर्देश दिए हैं।

Previous articleRahul Gandhi: झारखंड हाईकोर्ट ने जवाब दाखिल नहीं करने के लिए राहुल गांधी पर लगाया हजार रुपए जुर्माना
Next articleHeadless body of a girl found in a suitcase: ट्रेन में  मिला लावारिस सूटकेस, पुलिस ने खोला तो युवती की सिरकटी लाश देख रह गई दंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here