बिलासपुर। CG highcourt:  छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाते हुए रायपुर की एक बच्ची की दादी के साथ रहने की इच्छा को मंजूरी दे दी। बच्ची के  हितों को ध्यान में रखते हुए चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस बीड़ी गुरू की डिवीजन बेंच ने यह निर्णय किया। बच्ची की मां की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी। 

CG highcourt: एक महिला की 2006 में पुलिस फिजिकल इंस्ट्रक्टर से हुई शादी से जुड़ा है, जिसके बाद 2010 में उनकी बेटी का जन्म हुआ। जनवरी 2015 में माता-पिता के बीच तलाक हो गया, जिसके बाद कोर्ट ने पहले बच्ची की कस्टडी मां को सौंपी थी। लेकिन 2018 में, बच्ची के एथलीट बनने के सपने को ध्यान में रखते हुए, यह सहमति बनी कि वह अपने पिता के साथ रहेगी। अप्रैल 2024 में, बच्ची के पिता ने माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई का प्रयास किया, लेकिन दुर्भाग्यवश उनकी असामयिक मौत हो गई। इसके बाद, बच्ची को बाल आरक्षक नियुक्त किया गया और वह अपनी दादी के साथ रहने लगी। जून 2024 में, मां ने बच्ची की कस्टडी के लिए आवेदन दिया, लेकिन बच्ची ने स्पष्ट रूप से अपनी दादी के साथ रहने की इच्छा व्यक्त की।

CG highcourt: बेंच ने मामले की सुनवाई करते हुए मां की याचिका खारिज कर दी। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि बच्चे का सर्वांगीण विकास सबसे महत्वपूर्ण है और बच्ची की इच्छा को ध्यान में रखते हुए उसे दादी के साथ रहने देना ही उचित होगा। प्रारंभिक सुनवाई के दौरान, पुलिस अधीक्षक ने शपथ पत्र देकर बताया कि बच्ची अपने पिता के साथ रहती थी और अब दादी के पास रह रही है। बाल कल्याण समिति ने भी बच्ची के हितों को ध्यान में रखते हुए उसे दादी की कस्टडी में रखने की सिफारिश की थी।

Previous articleBramhkanal: घर के आंगन में ब्रम्हकमल के 7 फूल एक साथ खिले 
Next articleNew NH projects in CG: छत्तीसगढ़ में 10,000 करोड़ की चार नई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं मंजूर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here