रायपुर। CG IAS Transfer: राज्य सरकार ने  भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) तीनअधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया है। सुकमा  के कलेक्टर हरीश एस को वहां से से हटाकर बस्तर का कलेक्टर पदस्थ किया गया है। बस्तर  कलेक्टर रहे विजय दयाराम के को सीईओ कौशल विकास का का प्रभार दिया गया है। देवेश कुमार ध्रुव को सुकमा का कलेक्टर पदस्थ किया गया है। यह तबादला प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने और बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया है।

देखें आदेश-

Previous articleCleanliness is service campaign: स्वच्छता शपथ के साथ एसईसीएल में “स्वच्छता ही सेवा” अभियान 
Next articleBilaspur airport: केंद्र अयोध्या में सेना से जमीन वापस लेकर निजी लोगों को दे सकती है तो बिलासपुर एयरपोर्ट से भेदभाव क्यों ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here